Metro News: मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब अगले कुछ दिन स्टेशनों में प्रवेश करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पीक आवर्स के समय मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिल सकती है। बता दें कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के सुरक्षा इंतजामों के तहत शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा की कड़ी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर बनेगा रैपिड रेल स्टेशन..सीधे जेवर एयरपोर्ट से होगा कनेक्ट
एंट्री गेटों पर सीआईएसएफ (CISF) के सुरक्षाकर्मी यात्रियों के साथ-साथ उनके सामान की भी कड़ी चेकिंग करेंगे। अब यात्रियों को डबल लेयर चेकिंग का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में पीक आवर्स के दौरान स्टेशनों में एंट्री करने में थोड़ा समय ज्यादा लग सकता है। इसे देखते हुए डीएमआरसी ने गुरुवार को यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करके उन्हें सावधान किया है और अगले कुछ दिन एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने की बात कही है।
मेट्रो स्टेशन पर बढ़ गई चेकिंग
डीएमआरसी (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी दी कि सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने के लिए सीआईएसएफ द्वारा 19 जनवरी से मेट्रो स्टेशनों पर भी चेकिंग को बढ़ा दिया जाएगा। इस दौरान यात्रियों के साथ उनके सामान की भी कड़ी चेकिंग की जाएगी। सख्त चेकिंग की यह प्रक्रिया 27 जनवरी तक जारी रहेगी। इसकी वजह से पीक आवर्स के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी लाइनें देखने को मिल सकती है। इसे देखते हुए यात्रियों को सलाह दी है कि वे मेट्रो में सफर करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें। यात्रियों से सुरक्षा जांच में सहयोग करने की अपील भी की गई है।
इन स्टेशनों पर होगी परेशानी
इस कड़ी सुरक्षा जांच का सबसे ज्यादा असर जिन मेट्रो स्टेशनों पर देखने को मिल सकता है, उनमें कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, आनंद विहार, सराय काले खां, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, करोल बाग, नेहरू प्लेस, हुडा सिटी सेंटर, सिकंदरपुर, नोएडा सेक्टर-18, बदरपुर, शहीद स्थल, शिवाजी स्टेडियम जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशन शामिल हैं।