Namo Bharat Train

Delhi से मेरठ..बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Namo Bharat Train: राजधानी दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि जल्द ही नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) साहिबाबाद से मेरठ तक दौड़गी। नमो भारत से ये दूरी घंटों के बजाय चंद मिनटों में पूरा होगी। नमो भारत ट्रेन का मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन (Modinagar North Station) से मेरठ साउथ स्टेशन तक संचालन जल्द शुरू होगा। एनसीआरटीसी प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने मेरठ साउथ स्टेशन से लेकर सराय काले खां स्टेशन दिल्ली और आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) के निरीक्षण के दौरान इसको लेकर जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः नोएडा के किंग्सन ग्रीन विला सोसायटी में वृक्षारोपण अभियान

Pic Social Media

आपको बता दें कि एनसीआरटीसी (NCRTC) प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने बताया कि मेरठ साउथ स्टेशन (Meerut South Station) बनकर पूरी तरीके से तैयार हो गया है और जल्द यहां नमो भारत का संचालन शुरू हो सकेगा। तैयारियों का निरीक्षण करते हुए पार्किंग का भी जायजा लिया। उन्होंने आगे बताया कि इसी स्टेशन से मेरठ मेट्रो (Meerut Metro) की शुरुआत होगी, जो मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक मेरठवासियों के जीवन को आरामदायक बनाएगी। इस स्टेशन में तीन प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं, जिनमें से दो प्लेटफार्म नमो भारत ट्रेनों के लिए और एक प्लेटफार्म मेरठ मेट्रो के लिए होगा। नमो भारत में सफर के बाद लोग कुछ ही मिनटों में मेरठ साउथ से गाजियाबाद पहुंचेगें। वर्तमान में मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन चल रहा है। इसके बाद उन्होंने मोदीनगर नॉर्थ से साहिबाबाद तक कॉरिडोर का जायजा लिया।

ये भी पढे़ंः बकाए बिल्डरों पर यमुना प्राधिकरण चला रहा है हंटर..मचा हड़कंप!

स्वच्छता को लेकर कही ये बात

एमडी शलभ गोयल ने यात्रियों के साथ यात्री केंद्रित सुविधा और सुरक्षा जैसे पुश बटन, पीएसडी और इनसाइड स्ट्रेचर स्पेस और ट्रेन की हाई स्पीड का भी अनुभव लिया। इसके साथ स्टेशनों की स्वच्छता की तारीफ करते हुए अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता के स्तर को दिनों दिन बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कदम उठाते रहना आवश्यक है। वर्तमान में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 34 किमी के सेक्शन में 8 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। मोदीनगर नॉर्थ से आगे मेरठ साउथ तक नमो भारत सेवाएं शुरू होने के बाद आरआरटीएस के परिचालित सेक्शन की लंबाई 42 किलोमीटर हो जाएगी।