यमुना एक्सप्रेसवे से बड़ी और अच्छी खबर..पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yida) के सेक्टर-17A और 22E शैक्षिक हब (Educational Hub) के रूप में विकसित करेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बनने से यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) के विश्वविद्यालय दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं, जून में सेक्टर-22E में दिव्यांग और ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए स्कूल खोलने की भी तैयारी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुविधाएं नहीं लेकिन बिल्डर ने लाखों के फ्लैट बेच दिए!

Pic Social Media

प्राधिकरण के अधिकारी ने जानकारी दी कि सेक्टर-22E और सेक्टर-17A को विश्वविद्यालयों के केंद्र के रूप में तैयार करने की योजना है। फिलहाल सेक्टर-22E में तीन विश्वविद्यालय जेबीएम, नरसी मोनजी और फोर स्कूल बन रहे हैं। इस सेक्टर में 6 विश्वविद्यालयों को जमीन आवंटित करने की योजना है, तो वहीं सेक्टर-17A में दो विश्वविद्यालय गलगोटिया और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का पहले से संचालन किया जा रहा है। अब यहां पर ऑटिज्म यानि की मानसिक विकार से जुड़ी बीमारी से पीड़ित बच्चों और हर प्रकार के दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष स्कूल खोलने की भी योजना बन रही है।

ये भी पढ़ेंः Delhi से गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी डिटेल

आपको बता दें कि ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए 10 हजार वर्गमीटर और दिव्यांग बच्चों के लिए 20 हजार वर्गमीटर में स्कूल खोलने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए जून में स्कीम निकाली जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल, नर्सिंग होम, वृद्ध आश्रम, प्रशिक्षण केंद्र, धार्मिक इमारतें आदि बनाने को लेकर भी योजनाओं पर काम हो रहा है।

यमुना सिटी में नोएडा एयरपोर्ट का संचालन होना है। इसके मद्देनजर यमुना प्राधिकरण ने क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थानों को विकसित करने पर जोर देना शुरू कर दिया है। बसावट से पहले यहां पर कॉलेज व स्कूलों का निर्माण शुरू कराने की योजना है।

सेक्टर-17ए में 95 प्रतिशत प्लाटों का हुआ आवंटन

संस्थागत सेक्टर 17A में कुल प्लाटों की संख्या 89 है। इनके क्षेत्रफल अलग-अलग है। प्राधिकरण के मुताबिक अभी तक 85 प्लाटों का आवंटन हो चुका है। 80 प्रतिशत से अधिक सेक्टर में मूलभूत सुविधाएं तक विकसित हो चुकी है। वहीं, सेक्टर-22ई में कुल 81 प्लाट हैं, जिनमें से 41 का आवंटन किया जा चुका है। बाकी प्लाटों पर विश्वविद्यालय समेत विभिन्न प्रकार के दफ्तरों के निर्माण को प्राधिकरण अगले महीने स्कीम शुरू करेगा। इस सेक्टर में शत प्रतिशत सुविधाएं विकसित करने का दावा किया गया है।

यमुना सिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि सेक्टर-22ई और सेक्टर-17ए को शैक्षिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है।