abhisheK Karan singh joins zee media as ceo

Zee मीडिया में बड़ी और धमाकेदार एंट्री..जानिए कौन आया?

TV
Spread the love

बड़ी ख़बर ज़ी मीडिया(Zee Media) से आ रही है। ‘नेटवर्क18’ (Network18) में हिंदी न्यूज (TV+Digital) के पूर्व सीईओ करण अभिषेक सिंह ने ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) जॉइन कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने यहां बतौर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।

ये भी पढ़ें: TV पत्रकार विशाल पाण्डेय..कल इस्तीफा..आज नए चैनल में ज्वाइनिंग

बता दें कि करण अभिषेक सिंह ने वर्ष 2019 में ‘नेटवर्क18’ में सीईओ (languages) के पद पर जॉइन किया था। वह हिंदी क्लस्टर में सात चैनल्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की कमान संभाल रहे थे। यहां से उन्होंने इस साल फरवरी में इस्तीफा दे दिया था। ‘नेटवर्क18’ को जॉइन करने पहले करण अभिषेक ‘स्टार इंडिया’ (अब डिज्नी स्टार) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

‘स्टार इंडिया’ के साथ करण अभिषेक करीब पांच साल से जुड़े हुए थे। उन्होंने वर्ष 2013 में बतौर सेल्स डाइरेक्टर (नॉर्थ) जॉइन किया था। बाद में उन्हें प्रमोशन देकर नेशनल हेड-ऐड सेल्स (एंटरप्राइज अकाउंट्स) बना दिया गया था। ‘स्टार इंडिया’ में वह हेड-ऐड सेल्स (एंटरप्राइज एंड कॉरपोरेट अकाउंट्स) की भूमिका भी निभा चुके हैं।

मुंबई में ‘SVKM’s Narsee Monjee Institute of Management Studies’ के छात्र रह चुके करण अभिषेक ने वर्ष 2001 में अपने करियर की शुरुआत ‘जीई मनी’ (तब जीई कंट्रीवाइड) के साथ की थी। वह ‘हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड’ में एरिया सेल्स मैनेजर (राजस्थान) भी रह चुके हैं।

‘Godrej Sara Lee Ltd’ में जनरल मैनेजर (सेल्स एंड कंज्यूमर सर्विस) की भूमिका निभाने के साथ ही वह ‘नोकिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ में प्रोग्राम मैनेजर (Smart Phones) भी रह चुके हैं। ‘स्टार इंडिया’ इंडिया में जाने से पहले वह ‘पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड’ में बतौर वाइस प्रेजिडेंट-सेल्स(Head Premium & New Products) की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

ख़बरी मीडिया की तरफ से करण अभिषेक सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।