अगर आपका बैंक(Bank) से जुड़ा कोई काम हो तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। क्योंकि शनिवार(26 मार्च) से लगातार चार दिन बैंक का काम-काज प्रभावित रहेगा। शनिवार और रविवार साप्ताहिक छुट्टी है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा वहीं, सोमवार और मंगलवार को बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से बैंक का कोई भी कामकाज नहीं हो सकेगा।
देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ 28 मार्च और 29 मार्च को बैंक काम-काज प्रभावित रहने की बात कही गई है। यह हड़ताल बैंकों के निजीकरण(Bank Privatization) के विरोध में किया जा रहा है।
SBI की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बता दें, इस दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान आल इंडिया बैंक ईम्पलायीज एसोसिएशन (AIBEA) जैसे संगठनों की तरफ से किया गया है।
अप्रैल में 15 दिन बंद रहेगा बैंक
अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है। अगले महीने गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों के कारण देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI( Reserve Bank Of India) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।
जानें अप्रेल में कब रहेगी छुट्टी
1 अप्रैल, शुक्रवार : बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग यानी करीब सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
2 अप्रैल, शनिवार : गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
3 अप्रैल, रविवार : इस दिन साप्ताहिक अवकाश है.
4 अप्रैल, सोमवार : सरहुल, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
5 अप्रैल, मंगलवार : बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, हैदराबाद में बैंकों में अवकाश.
9 अप्रैल, शनिवार : महीने का दूसरा शनिवार.
10 अप्रैल, रविवार : साप्ताहिक अवकाश है.
14 अप्रैल, गुरुवार : – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू, शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल, शुक्रवार : गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू, जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंकों में अवकाश.
16 अप्रैल, शनिवार : बोहाग बिहू, गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैल, रविवार : साप्ताहिक अवकाश
21 अप्रैल, गुरुवार : गड़िया पूजा, अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
23 अप्रैल, शनिवार : महीने का चौथा शनिवार.
24 अप्रैल, रविवार : साप्ताहिक अवकाश.
29 अप्रैल, शुक्रवार : शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
Read: Bank close in March, Bnak Holiday in April, khabrimedia, Latest Business News, Breaking News