Noida: नोएडा के कोचिंग सेंटर्स पर आज हड़कंप मचा है। उसकी वजह भी जान लीजिए। यूपी पुलिस की टीम ताबड़तोड़ उन कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई कर रही है जिसके क्लासेज बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने नोएडा सेक्टर-62 में स्थित फिटजी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया है। इसके अलावा आकाश कोचिंग सेंटर पर भी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Aster Public School पर 40 हजार का जुर्माना..जानिए क्यों?
आपको बता दें दिल्ली के राव कोचिंग संस्थान में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों के डूब कर हुई मौत के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। यही वजह है कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर चलाए जाने वाले शिक्षण संस्थानों को अब कार्रवाई के दायरे में लाया जा रहा हैं। भवनों के बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग संस्थानों को सील किया जाने का आदेश योगी सरकार की ओर से भी जारी किया गया है। इस आदेश के बाद नोएडा प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है।
मंगलवार को प्रशासन की एक कमेटी ने जिले में चल रहे कोचिंग सेंटर्स का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कोचिंग सेंटर्स में खामियां पाई गई, बिल्डिंग के बेसमेंट को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नोएडा में कई बेसमेंट का इस्तेमाल जबरन पढ़ाई के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा कई ऐसे कोचिंग सेंटर्स हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं और जिनकी बेसमेंट में क्लासरूम बना रखा है. कुछ कोचिंग सेंटर्स ने तो पार्किंग की जगह पर ही क्लासरूम बना रखे हैं. प्रशासन टीम लगातार ऐसे कोचिंग सेंटर्स की चेकिंग कर रही है.
अनएकेडमी कोचिंग सेंटर में भी मिली गड़बड़ी
जानकारी के मुताबिक, फिटजी और आकाश के अलावा अनएकेडमी ने भी कोचिंग सेंटर ने नियमों का उल्लंघन किया है. जिला प्रशासन कमेटी ने अनएकेडमी को शाम तक का वक्त दिया है. क्योंकि इनके पेपर पूरे नहीं थे. इसके अलावा कैरियर लॉन्चर को भी सील किया जा रहा है. इन पर आरोप है कि पार्किंग की जगह पर कांफ्रेंस सेंटर और सिटिंग एरिया बनाए गए हैं.