Noida News

Noida की इस सोसायटी में बड़ा हादसा..8वीं मंजिल से गिरे युवक की मौत

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा की इस सोसाइटी में बड़ा हादसा

Noida News: नोएडा की एक सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र की पैरामाउंट फ्लोराविले सोसायटी (Paramount Floraville Society) की आठवीं मंजिल की शॉफ्ट में रिपेयरिंग का काम कर रहे 40 साल के प्लंबर वीरपाल नीचे गिर गए। इस हादसे में प्लंबर (Plumber) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्लंबर की मौत को लेकर प्लंबर के घरवाले सोसायटी पहुंच कर नाराजगी भी जताई और इंसाफ दिलाने की मांग की। पुलिस ने मामले में कोई तहरीर मिलने से इनकार किया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की Gaur City में मचा बवाल..देखिए वीडियो

Pic Social Media

नीचे गिरने से हुई प्लंबर की मौत

नोएडा सेक्टर 142 कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने कहा कि पैरामाउंट फ्लोराविले सोसायटी (Paramount Floraville Society) के टावर नंबर 11 पर सुबह वीरपाल काम कर रहे थे। काम करने के समय ही वह अचनाक नीचे गिर गए। नीचे गिरने पर तेज आवाज हुई तो लोग मौके पर दौड़े।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वीरपाल टावर के शाफ्ट से गुजरने वाले पानी के पाइप से रिसाव को चेक कर रहे थे। वीरपाल ने सभी प्लोर पर जांच की और पाया कि यह आठवीं मंजिल पर है। इसे ठीक करते समय, वह टावर के बेसमेंट में जा गिरे। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्लंबर के नीचे गिरने की खबर मिलते ही आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस (Noida Police) और घरवालों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, प्लंबर की मौत होने को लेकर स्वजन और परिचित सोसायटी पहुंचे। रोते बिलखते स्वजन सोसायटी परिसर में ही बैठ गए।

ये भी पढे़ंः Noida Extension: Delhi world public school में इंटनेशनल एजुकेशन वीक

Pic SOcial Media

आठ साल से कर रहे थे प्लंबर का काम

सोसायटी के अभिष्ट गुप्ता ने जानकारी दी कि प्लंबर वीरपाल मूल रूप से बांदा के रहने वाले थे। वे सात-आठ सालों से काम कर रहे हैं। वर्तमान में वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गैजा गांव में रह रहे थे। वीरपाल स्वभाव से काफी अच्छे थे।