कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल अपने सभी सहयोगियों को एक साथ करने में जुट गए हैं। 23 जून को पटना की महाबैठक के बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 13 और 14 जुलाई को होनी थी लेकिन अब ख़बर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की वजह से इस बैठक को आगे बढ़ा दिया गया। और अब ये बैठक 25 जुलाई के बाद हो सकता है।इसके पीछे शरद पवार की पार्टी NCP में टूट भी बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: 36 घंटे..4 राज्य..50 हजार करोड़ का तोहफ़ा देंगे PM मोदी
दरअसल बिहार और कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक चलेगी और इसलिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कॉंग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खड़गे से अनुरोध किया था कि विपक्ष की महाबैठक की तारीख को आगे बढ़ाया जाए।
ये भी पढ़ें: UP Politics: जयंत चौधरी कुछ बड़ा सोच रहे हैं क्या ?
गौरतलब है कि विपक्ष की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी जिसमे विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक में बीजेपी की 15 विरोधी पार्टियों ने हिस्सा लिया था और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई थी।बैठक में नीतीश कुमार और लालू यादव के अलावा राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और उद्धव ठाकरे जैसे कई कद्दावर नेता शामिल हुए थे.
READ: Bihar Politics-CM Nitish Kumar-Tejasvi Yadav-Ashok gehlot-cm rajasthan-congress-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi