आज़ाद अध्यापक संघ की प्रांतीय बैठक में कई बड़े फैसले

दिल्ली NCR
Spread the love

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 31/05/2023 को आज़ाद अध्यापक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष और संभागीय अध्यक्षों ने भी अपनी उपस्थिति दी।

ये वीडियो देखें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

भोपाल जिला अध्यक्ष मनीष यादव के मुताबिक बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष शिल्पी शिवान ने की। बैठक का आरंभ आज़ाद जी को नमन कर हुआ। इस बैठक में विभिन्न जिलों से पधारे सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। इसके उपरांत सर्व सम्मति से निम्न निर्णय लिए गए।

बैठक की महत्वपूर्ण बातें

1. आगामी कार्यकाल के लिए शिल्पी शिवान को पुनः अध्यक्ष पद पर बने रहने की बात को एकस्वर में समर्थन हासिल हुआ।

2. आज़ाद अध्यापक संगठन की सभी कार्यकारिणियों की सक्रियता और विभिन्न जिलों से समन्वय हेतु पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

3. संगठन द्वारा सदस्यता अभियान आरम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया।

4. संघ के द्वारा मुख्य मुद्दों के रूप में वरिष्ठता बहाली और पुरानी पेंशन बहाली को स्वीकार किया गया। इसके लिए पुरानी पेंशन के लिए चल रहे वर्तमान आंदोलन को ही मजबूत करते रहने का प्रस्ताव पारित हुआ किन्तु यह समर्थन संगठन के बैनर तले दिए जाने की बात हुई।

ये वीडियो देखें: महाकाल लोक में ‘तूफ़ान’ का तांडव

5. वरिष्ठता बहाली मंच द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को आज़ाद अध्यापक संघ द्वारा पवित्र और सबसे जरूरी आंदोलन मानते हुए पूर्ण समर्थन देने की बात हुई। वरिष्ठता बहाली मंच के श्री परसराम कपाड़िया जी ने आज़ाद अध्यापक संघ के प्रति अपनी आस्था को दोहराते हुए वरिष्ठता हासिल करने हर संघर्ष को तैयार रहने की बात कही। जिसमें आगामी उज्जैन और इंदौर में इसके लिए कार्यक्रम होंगे।

6. अखंड आज़ाद की परिकल्पना पर भी हुई चर्चा – विगत वर्षों में आज़ाद के मूल संगठन को विभिन्न कारणों से छोड़कर गए साथियों से घर वापसी की अपील इस बैठक में की गई। आज की बैठक में वरिष्ठ साथी रमाशंकर तिवारी, मनीष कुमार शर्मा और अवनीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।

7. जबलपुर, रीवा, चंबल और भोपाल संभाग में अध्यापकों के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता के लिए संभागीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तिथि और स्थान की सूचना पृथक से दी जाएगी।

8. आगामी 23 जुलाई को चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर जिला मुख्यालयों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी रूपरेखा भी पृथक से जारी की जाएगी।

9. स्थानीय मुद्दों को लेकर जिलाध्यक्ष जिलों में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेंगे। जिसमें नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं का बनना, उनकी यूनिक आई डी आदि में तकनीकी सहयोग करना है। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत संगठन द्वारा किया जाना तय हुआ।

10. मंडल परीक्षा में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को आज़ाद सम्मान से सम्मानित किए जाने हेतु स्थानीय इकाइयों द्वारा कार्यक्रम करना।

11. आज़ाद आंदोलन के दस वर्ष 13 सितंबर 2023 को पूर्ण होने जा रहा है। अतः इस अवसर पर वरिष्ठता, पुरानी पेंशन और विभिन्न विसंगतियों जैसे मेडिक्लेम, वेतन विसंगति, अनुकम्पा आदि पर एक शीर्ष कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।

आज के कार्यक्रम में चंबल, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत सभी दस संभागों और जिलों के आज़ाद पंथियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।

खास मौके पर प्रांत प्रमुख शिल्पी शिवान,प्रान्त अध्यक्ष शिवराज वर्मा, अजीत पाल यादव, शिवहरे ,भगवान सिंह गुर्जर, संतोष लहरिया, केशव रघुवंशी, मनीष तिवारी ,शेषनारायण सक्सेना, विनीत शाक्य, प्रताप सिंगरौली, दामोदर प्रसाद तिवारी,अवनीश श्रीवास्तव, ताज फराज खान, पंकज वर्मा, नरेन्द्र महावर,रकीब खान, राजेंद्र प्रसाद सिसोदिया, सैकड़ो की संख्या में आजाद पंथी साथी मौजूद रहे।

READ: Bhopal-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,