नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल शहर में भी मेट्रो ट्रेन के मॉडल पहुंच कर उद्घाटन करते हुए बताया कि सितंबर के महीने में इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। वहीं अगले साल अप्रैल – मई के महीने में भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन का यात्रियों के लिए लोकार्पण किया जाएगा।
भोपाल में भी अब कर सकेंगे मेट्रो से ट्रैवल
भोपाल में इस सन्डे अपने बच्चों को कुछ अलग दिखाना चाहते हैं तो स्मार्ट सिटी पार्क विजिट कर सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो ट्रेन के मॉडल कोच का उद्घाटन भी कर दिया है। बाहर से देखेंगे तो ये ट्रेन अपनी जगह पर ही खड़ी रहेगी और इसके भीतर बैठेंगे तो मेट्रो ट्रेन के चलने का आनंद ले सकेंगे। इसके भीतर बैठने पर आपको सुनाई देगा कि मेट्रो स्टेशन में आपका हार्दिक स्वागत है। नेक्स्ट स्टेशन एम्स है। बच्चों के लिए ये एक अलग तरह का एक्सपीरियंस होगा।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री शाह को नोएडा में मिला जाम..चौकी प्रभारी सस्पेंड
भोपाल मेट्रो ट्रेन जाएगी मंडीदीप से लेकर के सीहोर तक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मेट्रो ट्रेन को केवल भोपाल सिटी तक ही नहीं छोड़ेंगे, इसे आगे भी मंडीदीप तक लेकर जाएंगे। इस पर और तेजी से काम भी किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि “ भोपाल से लेकर के इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का हमारा सपना था। इस बीच 15 महीने का गैप आ गया। कमलनाथ जी की तब सरकार थी, तब काम शुरू नहीं हुआ। सरकार में लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद भी हमने काम को तेजी से स्टार्ट कर दिया है। सितंबर के महीने में हम भोपाल और इंदौर में मेट्रो के ट्रायल को रन करेंगे। फिर अप्रैल – मई तक दोनों शहरों में मेट्रो चलने लगेगी।