वीडियो भारत अपडेट चैनल का बताया जा रहा है..आप भी देखिए
ख़बर नोएडा से प्रसारित एक टीवी चैनल से आ रही है..नाम बताया जा रहा है भारत अपडेट(Bharat Update).. नाम बड़े और दर्शन छोटे..ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चैनल पर लगभग ताला लग चुका है। जिसकी खबर सुनते ही यहां काम करने वाले पत्रकारों को गहरा सदमा लगा है। एंकर-प्रोड्यूसर्स ये बात हजम नहीं कर पा रहे हैं। कोई रो रहा है तो कोई बेहोश हो जा रहा है। मालिकान चुप हैं..मैसेज से सात्वना दे रहे हैं। संदेश ये कि- चैनल कुछ समय के लिए ऑफ लाइन मोड पर चला गया है। फिर चलेगा..तब तक कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। क्योंकि ये विमान धरती पर ही रहेगा।
आपको बता दूं कि खबरी मीडिया के पास भारत अपडेट में काम करने वाले पीड़ित पत्रकारों के लगातार फोन आ रहे हैं। एक पत्रकार ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि सेटलमेंट के नाम पर उन्हें एक चेक पकड़ा दिया गया। जब वो चेक जमा करने बैंक गए तो पता चला कि चेक फर्जी था।
इसमें कोई शक नहीं कि चुनावी मौसम में कुकुरमुत्ते की तरह चैनल उगते हैं..पत्रकारों को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाते हैं..छोटे शहरों से पत्रकार उम्मीद लिए इन चैनलों का दामन थामते हैं। लोगों को दिखाने के लिए इस तरह के चैनल कुछ नामचीन पत्ररकारों को भी जोड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन होता वही है..जिसका अंदाजा सबको होता है। पहले ही महीने से सैलरी संकट। सवाल ये है कि इसमें उन पत्रकारों का क्या कसूर जो अपना सब कुछ दांव पर लगाकार मेहनत से काम करते हैं और आखिर में उन्हें सिर्फ धोखा ही मिलता है।
इसलिए सावधान रहें..सतर्क रहें..और ऐसे अपडेट करने वाले चैनलों से खुद को दूर ही रखें।
Disclaimer: ख़बरी मीडिया को पीड़ित पत्रकारों द्वारा खबर और उसके वीडियो पर आधारित)