Bhajanlal Sharma: Late. Chief Minister Bhajanlal Sharma paid tribute to Bhairon Singh Shekhawat on his 101st birth anniversary.

Bhajanlal Sharma: स्व. भैरों सिंह शेखावत की 101वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार (23 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister House) पर आयोजित समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व उपराष्ट्रपति ‘बाबोसा’ स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत (Late Bhairon Singh Shekhawat) की 101वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्व. शेखावत को भारतीय राजनीति का शिखर पुरुष बताते हुए कहा कि उनका जीवन सच्चे लोकतंत्र और सत्य के प्रति निष्ठा का प्रतीक था।

स्व. शेखावत की निष्ठा और योगदान को किया याद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने अपने संबोधन में कहा, भैरों सिंह जी तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने प्रदेश के विकास में अद्वितीय योगदान दिया। वे न केवल राजस्थान बल्कि देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका सार्वजनिक जीवन अजातशत्रु का जीवन था।

समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित जीवन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharam) ने स्व. शेखावत के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बालिकाओं के उत्थान, शिक्षा के प्रसार और अनुसूचित जाति-जनजाति सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनका यह योगदान आज भी राजस्थान के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान में यूएई करेगा 3 लाख करोड़ का निवेश: सीएम भजनलाल के साथ ऐतिहासिक MoU पर हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने इस अवसर पर उनके आदर्शों को याद करते हुए कहा कि स्व. शेखावत का जीवन और कार्य हमें यह सिखाता है कि सच्चाई और लोकतंत्र के प्रति समर्पण कभी व्यर्थ नहीं जाता। उनकी नीतियों और सिद्धांतों ने राजस्थान को नई दिशा दी है, जिसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: शिक्षकों के तबादलों पर संशय, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, CM Bhajanlal Sharma