Bhajanlal Sharma: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की तरह ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने भी अपराधियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस (Police) का खौफ इतना होना चाहिए कि या तो वो अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़ कर चले जाए।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) गुरुवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे उसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि कानून का इकबाल बुलंद रखना राज्य सरकार (State Governmetn) की प्राथमिकता है और इसे सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने महिलाओं एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के प्रति अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस तंत्र की हौसला अफजाई की। वहीं साइबर अपराध और अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए.
‘पुलिस का इतना खौफ हो कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या प्रदेश’
सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना होना चाहिए कि या तो वे अपराध छोड़ दें अथवा प्रदेश छोड़कर चले जाएं। राज्य में अराजकता और अशांति फैलाने का इरादा रखने वाले असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए पुलिस खूफिया तंत्र और मुखबिर व्यवस्था का बेहतरीन उपयोग करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें।
भरतपुर रेंज में साइबर क्राइम पर पुलिस के काम की तारीफ
भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharam) ने कहा कि साइबर अपराध से निपटने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है तथा साइबर थानों का गठन भी किया गया है। उन्होंने भरतपुर में साइबर अपराध को रोकने के लिए किए जा रहे कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पर पुलिस विभाग लगातार मॉनिटरिंग करे. साथ ही, पुलिस विभाग की प्रतिमाह समीक्षा की जाए।
पुलिस का सहयोग करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राज्य में लगभग 90 हजार सीएलजी सदस्य तथा 31 हजार 441 ग्राम रक्षक हैं। कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से अपराध नियंत्रण, समाज में जागरूकता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोगी भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नवाचारों को प्रोत्साहन दिया जाए तथा अपराध को रोकने में जो पुलिस का सहयोग कर रहे हैं, उन लोगों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाए। साथ ही, अपराधियों, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan by-election: देवली-उनियारा सीट पर CM Bhajanlal की तैयारी, BJP में दिखा जोश…
महिला, एससी-एसटी अपराधों में उल्लेखनीय कमी
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि पुलिस विभाग की सजगता एवं सर्तकता के चलते गत वर्ष की तुलना में राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है। राज्य स्तर पर कुल अपराधों में राज्य में 7.3 प्रतिशत की कमी आई है. साथ ही, महिला अत्याचारों में भी 8.8 प्रतिशत की कमी तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार के मामलों में भी 13.96 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
नारकोटिक्स विभाग जिम्मेदारी तय करते हुए करें कार्रवाई
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए मादक पदार्थ सामाजिक एवं सेहत की दृष्टि से बेहद नुकसानदेह है। नशे की प्रवृत्ति पूरा परिवार समाप्त कर देती है। नारकोटिक्स विभाग जिम्मेदारी तय करते हुए नशे के विरूद्ध कार्रवाई करें। हमारा लक्ष्य है कि मादक पदार्थों के सेवन की प्रवृत्ति से युवाओं को बचाया जाए।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: हरियाणा में BJP की ऐतिहासिक जीत, राजस्थान में मनाया जश्न!
जेल में मोबाइल फोन की घटनाओं की नहीं हो पुनरावृत्ति
सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने जेलों में मोबाइल फोन संबंधी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए इनकी भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल पाए जाने पर संबंधित जेल कार्मिक की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।