Greater Noida West: हैरान करने वाली ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है जहां शुक्रवार देर रात एक 10:54 बजे गेट नम्बर 1 के बाहर खड़े चेन स्नेचर, रेजिडेंट की सोने की चेन उड़ाकर फरार हो गए। आरोप है कि जब रेजिडेंट ने गेट नंबर 1 के सामने वाले कैमरे की सीसीटीवी फुटेज निकलवाया तो कुछ भी साफ दिखाई नहीं दिया। पीड़ित का ये भी कहना है कि घटिया क्वालिटी का कैमरा होने की वजह से लुटेरों का पता नही चल पाया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West मेट्रो को लेकर अच्छी और बड़ी खबर आ गई
पुलिस के मुताबिक चेन, मोबाइल झपटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उनका ये भी कहना था की उन्होंने हर सॉसायटी के गार्ड को बता चुके हैं की हर ग्रुप में मैसेज करने के लिए ताकि को जागरूक किया जा सके लेकिन अफ़सोस हमारी सिक्यरिटी यहाँ भी फेल हो गयी क्यूँकि सिक्यरिटी टीम की तरफ़ से ऐसा मैसेज भी नहीं भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: Supertech Ev1-पंचशील हाइनिस..अच्छी ख़बर आ गई
ऐसे में सभी निवासियों से अनुरोध है कि आज कल स्नैचिंग की घटना बहुत हो रही हैं हमारे इलाक़े में तो आप लोग अपना ख़्याल रखें और कोशिश करें जब सॉसाययटी के बाहर किसी भी काम से जा रहे हैं तो मोबाइल फ़ोन पे बात ना करें और अपने क़ीमती सामान का ध्यान रखें। खासकर महिलाएं भी घर से बाहर निकलते वक्त चेन और मोबाइल का ख़ास ख्याल रखें। फ़ैसिलिटी अधिकारियों से आग्रह है कि अविलम्ब हाई क्वालिटी/रेज़लूशन का कैमरा सॉसाययटी के हर गेट पे लगवाइए जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।