5G सिम अपग्रेड करने के नाम पर कॉल आनी शुरू हो चुकी हैं। कॉल करके कहा जा रहा है कि अपना अपना 4G सिम अपग्रेड करवाएं। फोन पर जो OTP आए हैं, उसे सेंड करें। पुलिस के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति अपने OTP ठगों को दे देगा तो वे लोगों के बैंक खाते के पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेंगे। आए दिन साइबर ठग नई-नई तकनीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, वरना आर्थिक नुकसान कराएंगे।
फ्रॉड से कैसे बचें ?
सबसे पहले आपको बता दें कि 5G नेटवर्क के इस्तेमाल के लिए आपको नया 5G नहीं चाहिए, क्योंकि आपके पुराने 4G सिम पर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. बस सिर्फ मोबाइल फोन 5G होना चाहिए.
अगर कोई आपसे नया 5G सिम लेने के नाम पर पर्सनल डिटेल पूछ या मांग रहा है, तो हो सकता है कि वह आपको धोखा दे सकता है. फिलहाल भारत में जियो और एयरटेल ने 5G नेटवर्क लॉन्च किया है.
ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिनमें स्कैमर्स की ओर से ग्राहकों को एयरटेल और जियो का कस्टमर केयर बताकर कॉल किया जाता है और पूछा जाता है कि क्या आपके पास 5G सिम है? और 5G सिम न होने की एवज में नया 5G सिम ऑफर किया जाता है.
ये साइबर अपराधी 5G सिम के नाम पर लोगों से पर्सनल डिटेल जैसे आधार, वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर की डिटेल मांगते हैं और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं.
ये अपराधी ठगी के लिए नए सिम पर एक महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग का ऑफर देते हैं और फिर मोबाइल नंबर वेरिफाई कराते हैं. इस प्रोसेस के लिए ओटीपी की डिटेल मांगा जाती है, जो ऑनलाइन फ्रॉड की वजह बन रही है.