नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Best Business Ideas: आज के समय बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में हर एक व्यक्ति के पास मन चाही जॉब होना बड़े ही मुश्किल का काम हो गया है। यदि आप भी पढ़े लिखे हैं और खुद से कुछ बड़ा करना चाहते हैं। तो आज के ये बेस्ट बिजनेस आइडिया आपके लिए ही हैं। इन बिजनेस आइडिया को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। ये बिजनेस बहुत ही ज्यादा आसान है, जिन्हें करने के लिए आपको इधर उधर भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
जानिए कौन कौन से हैं ये धांसू बिजनेस आइडिया
ट्रांसलेटर ( Translator)
यदि आप हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी में ट्रांसलेट करना अच्छे से जानते हैं, तो ऐसे में घर बैठकर अच्छी खासी इनकम जेनरेट कर सकते हैं। आज के दौर में ऑनलाइन ट्रांसलेटर बनकर अपने करियर को आप नया मुकाम दे सकते हैं। कई सारे ऐसे ऑर्गेनाइजेशन हैं जिन्हें पार्ट टाइम ट्रांसलेटर की जरूरत होती है। ऐसे में आप इसे कर सकते हैं।
कोचिंग क्लासेस ( Coaching Class)
आप पढ़े लिखे हैं और किसी एक सब्जेक्ट में आपकी पकड़ मजबूत है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी इच्छानुसार बच्चों को पढ़ा सकते हैं। वहीं,आस पास के बच्चों को भी कोचिंग सेंटर भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 17 रुपए से खड़ा किया करोड़ों का कारोबार..जानिए कौन है वो?
कंटेंट राइटर( Content Writer)
यदि किसी सब्जेक्ट में आपकी पकड़ मजबूत है, तो फिर घर बैठे डिजिटल इंडिया के दौरे में ज्ञान को बांट सकते हैं। ऐसे में किसी भी संस्था में पार्ट टाइम जॉब आप कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सब्जेक्ट में वीडियो बनाकर यूट्यूब में भी डाल सकते हैं और अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं।
ऑनलाइन व्यवसाय ( Online Business)
बहुत कम रकम से ऑनलाइन बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं। Flipkart Amazon जैसी वेबसाइट के जरिए आप प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं। इसके लिए आपको जानकारी जुटानी होगी कि कौन कौन से प्रोडक्ट ऐसे हैं, जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। आप सीधे उस प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले लागत और सेल प्राइस की तुलना करें,इसके बाद आपको बचत का अनुमान भी हो जाएगा, जितने ऑर्डर आयेंगे उस हिसाब से ही प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी। इससे आप अपने बिजनेस को धीरे धीरे करके बढ़ा सकते हैं। बड़े शहरों में रहकर इस बिजनेस को बेहद आसानी से आप कर सकते हैं।