BCCI

BCCI: बीसीसीआई ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जानिए किस खिलाड़ी के मिला कौन-सा ग्रेड?

TOP स्टोरी Trending खेल
Spread the love

BCCI News: BCCI ने आज 2024-25 सीजन के लिए सीनियर मेंस टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है।

BCCI News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 अप्रैल को 2024-25 सीजन के लिए सीनियर मेंस टीम (Senior Men’s Team) का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) जारी कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद सामने आई इस लिस्ट (List) में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं खिलाड़ियों (Players) को 4 ग्रेड ए प्लस, ए, बी और सी में बांटा गया है। जानिए किस खिलाड़ी के मिला कौन-सा ग्रेड?

सेंट्रल कॉन्टैक्ट में कितना मिलता है पैसा?

BCCI की रिपोर्ट के मुताबिक, ए प्लस कैटेगरी में खिलाड़ी को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि ए कैटेगरी के खिलाड़ी की सैलरी 5 करोड़ होती है। बी ग्रेड वाले खिलाड़ी को सालाना बोर्ड से 3 करोड़ और सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये मिलते हैं। ये सैलरी मैच फीस और अन्य भत्तों से अलग होती है।

Pic Social Media

बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ए प्लस ग्रेड में ही रखा गया है। वहीं, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, शमी और ऋषभ पंत को ए ग्रेड में जगह दी गई है। टी-20 टीम की कप्तान बने सूर्यकुमार यादव को ग्रेड बी में ही रखा गया है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रहे हैं। अय्यर को ग्रेड बी में रखा गया है, तो ईशान को ग्रेड सी में जगह दी गई है।

वहीं बात करें डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर कार्रवाई हुआ थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया। इसके बाद माना जा रहा था कि उनका सिलेक्ट किया जाना पक्का है। इस बीच ईशान किशन ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की तो बोर्ड ने इन दोनों प्लेयर्स को माफ कर दिया है। लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और आईपीएल में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के अलावा वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।

Pic Social Media

इस लिस्ट से बाहर होने वाले होने वालों में शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट-

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा।

ग्रेड ए: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर।

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

जानिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने का क्या है क्राइटेरिया?

बता दें कि खिलाड़ी एक साल में कम से कम 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। ये साइकिल एक अक्टूबर से शुरू हो जाती है। अक्टूबर के बाद से जो भी इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं। वही इसके क्वॉलिफिकेशन का क्राइटेरिया होते हैं। अगर कोई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल है तो उसे सिलेक्टर्स और कोच की सिफारिश के बाद इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलती है। उदाहरण के तौर पर श्रेयस अय्यर ने मुकाबले खेले हैं, लेकिन ईशान किशन को बिना एक भी मैच खेले फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है।