Bangladesh

हिंसा की आग में जल उठा Bangladesh..हिंदू बन रहे हैं निशाना

Trending इंटरनेशनल
Spread the love

Bangladesh: हिंदू गायक का घर जलाया, हिंदू एक्टर की हत्या की

Bangladesh: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। बांग्लादेश (Bangladesh: ) की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश (Bangladesh: ) में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि सोमवार को शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा के साथ देश छोड़ा, उस दिन से बांग्लादेश (Bangladesh: ) में जमकर हिंसा हो रही है। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं पर हुए हमलों की धीरे-धीरे अब परतें खुल रही हैं। साथ ही भी भी हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। इस दौरान हिंदुओं (Hindus) के घरों को लूटा जा रहा है, साथ ही कई जगहों से हिंदुओं पीटने की भी खबर भी निकल कर सामने आ रही है।

ये भी पढे़ंः Lok Adalat में माफ होगा चालान..लेकिन करना होगा ये काम

Pic Social media

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कई वीडियो में हिंदुओं को पीटते हुए और मंदिरों में आगजनी करते हुए देखा जा सकता है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ ही शेख हसीना की पार्टी से जुड़े नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है।

नेताओं के घरों में आग लगा दी गई

बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरवादी ताकतों ने प्रसिद्ध बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के ढाका के धानमंडी स्थित 140 साल पुराने घर पर हमला किया। इस दौरान उपद्रवियों ने हिंदू गायक के घर को भी आग के हवाले कर दिया, जिसमें 3 हजार से अधिक वाद्य यंत्र जल गए। आग लगाने से पहले उनके घर के सामानों को लूटा गया, इस दौरान आंतक फैला रहे लोगों ने घर के फर्नीचर तक लेकर भागे, राहुल आनंद के परिवार ने किसी तरह अज्ञात स्थान पर भागकर अपनी जान बचाई है। बांग्लादेश में आतंक फैला रहे उपद्रवी हिंदुओं के घरों से सामानों को आग के हवाले कर ही रहे हैं, साथ ही उससे पहले लूट भी कर ले रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बयान

बांग्लादेश में बिगड़े हालात और हिंदुओं पर हो रहे हमलो को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हमें सनातन को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। सीएम ने आगे कहा कि जो समाज इतिहास का गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके भविष्य पर ग्रहण लगता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा किआप दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे हैं, कुछ तो हमें देखना पड़ेगा। आज भारत के तमाम पड़ोसी जल रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, तब भी हम इतिहास के परतों को ढूंढने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, इस प्रकार की स्थिति क्यों पैदा हुई। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है।

ये भी पढे़ंः Ghaziabad के पास बनने जा रहा नया टाउनशिप..फ्लैट-प्लॉट खरीद सकेंगे

शान्तो खान और उनके पिता की हुई मौत

बांग्लादेश के एक मुख्य अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में छापा है कि राहुल आनंद का घर सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था। उनके घर को लूट लिया गया है और आग लगाकर नष्ट कर दिया गया। राहुल आनंद से जुड़े लोगों ने बताया कि राहुल दा का परिवार इस समय सदमें में है और एक गुप्त स्थान पर शरण लिया है, जिसके बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी है। बताने वाले शख्स सैफुल इस्लाम जरनाल ने बताया कि वे कहां छुपे हैं इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। बांग्लादेश में फिल्म अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता सलीम खान को भी भीड़ ने पीट-पीटरकर मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि शान्तो खान के पिता फिल्म निर्माता और निर्देशक थे। सलीम खान ने शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। शान्तो खान और उनके पिता की हुई मौत की बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुष्टि की है।

Pic Social Media

रिपोर्ट के अनुसार, शांतो खान और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रवियों के निशाने पर आ गए। शुरुआत में उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद की जान बचा ली थी, लेकिन बाद भीड़ ने उनकी पीट-पीटकर मार डाली।

97 जगहों पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को बनाया गया निशाना

बांग्लादेश से आ रही रिपोटों के अनुसार सोमवार और मंगलवार की हिंसा में कम से कम 97 जगहों पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। हिंसा में हिंदुओं के घरों और दुकानों में लूटपाट हुई और आग लगा दिया गया। कम से कम 10 हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया। बागेरहाट में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Pic Social media

बांग्लादेश के इन जिलों में हिंदुओं पर हमले जारी

एक खबर के मुताबिक बांग्लादेश के पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर, शेरपुर किशोरगंज, सिराजगंज, मुगरा, नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल, फेनी चटगांव, उत्तर- पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज जैसी जगहों पर भीड़ का आतंक जारी है।
इन स्थानों पर इस्लामी कट्टरवादी हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं और उनकी संपत्तियों को लूट रहे हैं।