Noida की पॉश सोसायटी में प्रॉपर्टी बेचने-ट्रांसफ़र पर रोक

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा की एक पॉश सोसायटी से बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिल्डर्स की मनमानी पर रोक लगाने के लिए अथॉरिटी कड़े एक्शन लगातार ले रही है। इसी क्रम में नोएडा (Noida) की एक पॉश सोसाइटी के डेवलपर को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बड़ा झटका दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राधिकरण ने सेक्टर 137 में स्थित पारस टिएरा में 179 फ्लैट की बिक्री और ट्रांसफर (Sale and Transfer) पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि बकाया जमा नहीं होने के कारण अथॉरिटी ने यह एक्शन लिया है। 348 करोड़ रुपये के भूमि बकाया की रिकवरी को लेकर अथॉरिटी ने बिल्डर के खिलाफ एक नोटिस बोर्ड सोसाइटी के बाहर गेट नंबर एक पर लटकाया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: श्री राधा स्काई गार्डन में आखिर चल क्या रहा है?

Pic Social Media

पारस टिएरा सोसाइटी (Parsa Tierra Society) में लगभग 1100 फ्लैट्स हैं। इनमें बिल्डर इन्वेंटरी के करीब 179 फ्लैट्स ऐसे हैं जो या तो बिके नहीं है या जिनका हैंडओवर अभी तक नहीं हो पाया है। नोएडा अथॉरिटी सीईओ द्वारा जारी इस आदेश के इन फ्लैट्स की बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लग गई है।

ये भी पढ़ें: Noida: 9 दिन में इन 12 बिल्डरों की प्रॉपर्टी सील करेगी नोएडा अथॉरिटी..देखें लिस्ट

पारस टिएरा सोसाइटी (Parsa Tierra Society) के बिल्डर पर नोएडा अथॉरिटी का लगभग 348 करोड़ बकाया है। रजिस्ट्री में राहत मिलने के बाद भी बिल्डर ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया। इस कारण से नोएडा अथॉरिटी को यह कार्रवाई बिल्डर के खिलाफ करनी पड़ी। उधर, सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा कि बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हमने सीएम योगी के सामने भी ये मुद्दा रखा था। हम नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई का वह स्वागत करते हैं।

पारस टिएरा के साथ ही, नोएडा अथॉरिटी ने अन्य सोसाइटी में भी बकाया रिकवरी के लिए नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं। सेक्टर 121 में स्थित होम्स 121 में भी लैंड ड्यूज रिकवरी के लिए बोर्ड लगाया गया है।