तेज आवाज़ में गाना-बजाना..देर रात तक शराब पार्टी..ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज में रहने वाले ज्यादादर बैचलर किराएदारों की पहचान बन चुकी है। यही वजह है कि सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी की तरह ही सुपरटेक ईकोविलेज-3 में भी बैचलर्स को फ्लैट नहीं देने का फरमान सुनाया गया है। इसे लेकर मेन गेट पर ही पोस्टर लगा दिए गए हैं। अगर आप बैचलर हैं और सेक्टर 16बी स्थित सुपरटेक ईकोविलेज-3 सोसायटी में किराये पर फ्लैट लेना चाहते हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी। यहां के निवासियों का कहना है कि बैचलर के रहने से सोसायटी के फ्लैटों में देर रात तक तेज म्यूजिक के साथ पार्टी होती रहती है, जिससे आसपास के लोग डिस्टर्ब होते हैं। निवासियों का यह भी कहना है कि रोक के बावजूद भी सोसायटी में 10 प्रतिशत से ज्यादा बैचलर रह रहे हैं।
ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज-3 सोसायटी के लोगों ने बताया कि यह पोस्टर सालभर से लगे हुए हैं लेकिन इसका पालन नहीं करते हुए कई मकान मालिकों ने अपना घर बैचलर को किराए पर दिया हुआ है। इसकी वजह से यहां देर रात तक पार्टियां होती है। कई बार बैचलर ने शराब के नशे में सुरक्षाकर्मियों और सोसायटी के लोगों से बदसलूकी करने देखा गया है।
एमराल्ट कोर्ट एओए ने भी लगाई थी पाबंदी
सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (AOA) ने भी बैचलर्स के नहीं रहने की अनुमति का आदेश जारी किया था। इसका विरोध अन्य सोसायटियों के एओए ने भी किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे बच्चे बाहर पढ़ने या नौकरी करने जाते हैं तो वह कहां करेंगे। इसके बाद एमराल्ट कोर्ट एओए ने बैचलर्स को पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद ही रहने की अनुमति दी थी।