कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
ग्रेटर नोएडा में चले रहे है बाबा बागेश्वर के दरबार से बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भगदड़ मचने की वजह से कई श्रद्धालु घायल हो गए है तो कई लोग वही बेहोश होकर गिर गए। यही नहीं बाबा का प्रवचन सुनकर ग्रेटर नोएडा से नोएडा लौट रहे लोगों की वजह नोएडा का सेक्टर 52 मेट्र स्टेशन पूरी तरह जाम हो गया। शाम 7 बजे ही एंट्री गेट बंद कर दी गई। यही नहीं हालात इतने खराब हो गए कि नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो तक नहीं रुकने दी जा रही थी। नोएडा पुलिस के लिए जाम को संभालना मुश्किल हो रहा था
प्रवचल स्थल पर मची भगदड़
मामला बुधवार की दोपहर है जब बाबा का कथा चल रहा है उसी समय VIP पास से उमड़ी की वजह से भगदड़ मच गई जिसके बाद वहां अफरा-तफ़री का माहौल बन गया और भागम-भाग में कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पंडाल में एक छोटी सी गेट वीआईपी लोगों के एंट्री के लिए बनाई गई है और बाबा के दर्शन के लिए उमड़ी लाखो की भीड़ में हजारों लोग VIP पास से उस छोटी गेट से एंट्री कर रहे थे उसी दौरान वहां से गुजर रही तार से 2-3 लोगों को करंट लगी और उनके हल्ला मचाते ही भीड़ बेकाबू हो गई और भागने के चक्कर मे लोग एक दूसरे पर गिरने लगे जिसमें कई लोग घायल और बेहोश हो गए।बाद में पुलिस और वहां तैनात सुरक्षा बल के द्वारा भीड़ को काबू में लाया गया तब जाकर माहौल वहां का शांत हुआ।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कथा 9 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में चल रहा है जिसका आज तीसरा दिन था और उनकी कथा में श्रद्धालु दूर-दूर से वहां पहुँचे है । लाखों की भीड़ होने की वजह से पुलिस और सुरक्षा बल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्योंकि कथा अभी 16 जुलाई तक चलनी है इसलिये इस घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।