Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी रामनगरी (Ramnagari) में सख्त पहरा रहेगा। इसके लिए आईबी और रॉ (IB and RAW) के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जाएगी। पुलिस (Police) ने इसको लेकर पूरा डेटाबेस तैयार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Ayodhya:राम मंदिर के गुनहगारों को पहचानिए..बम ब्लास्ट की दी थी धमकी
आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram mandir) की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है। अब इतने बड़े इवेंट में प्रशासन के लिए सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होने वाली है। इसीलिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और खुफिया एजेंसी (RAW) को सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। और वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बंदोबस्त कर रहे हैं।
अयोध्या में सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मंदिर सुरक्षा (Security) को लेकर खतरा बहुत है। इसलिए हमें अयोध्या में सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। एआई (AI) सर्विलांस का पायलट प्रोजेक्ट अयोध्या के लिए लॉन्च होगा। अगर ये अच्छे से काम करता है, तो इसे सुरक्षा और निगरानी के लिए अभिन्न अंग बनाया जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निगरानी से मदद मिलेगी। अगर कुछ लोग बार-बार आ-जा रहे हैं या कोई ग्रुप कुछ संदिग्ध कर रहा है, तो एआई इस पैटर्न को नोट करेगा और अलर्ट जारी करेगा। फिर सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) को सूचित किया जाएगा।
11 हजार से ज्यादा कर्मी तैनात किए जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य और केंद्रीय एजेंसियां अभी खतरे की आशंका और सुरक्षा की जरूरत का विश्लेषण कर रही हैं। मंदिर के आस-पास टैक्सी वालों, ई-रिक्शा वालों, होटल वालों, भिखारियों, पुजारियों से लेकर हर व्यक्ति की पहचान वेरिफाई कर रही है। कार्यक्रम में आने वालों और उनके साथ आने वालों का भी वेरिफिकेशन (Verification) किया जा रहा है। मैनुअल के साथ-साथ पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी सर्विलांस बढ़ा दी है। एआई निगरानी के अलावा, राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11 हजार से ज्यादा कर्मी तैनात किए जाएंगे।
बता दें कि 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा योजना अभी फाइनल नहीं है। लेकिन मौजूदा योजना के मुताबिक मंदिर के सबसे पास रेड जोन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 6 कंपनियां, यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) की 9 कंपनियां, प्रादेशिक सशस्त्र बल (PAC) की 3 कंपनियां और 304 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
रेड और येलो जोन में ड्रोन से मदद
योगी सरकार (Yogi Government) की तरफ से सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 90 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। बड़ी संख्या में ड्रोन खरीदे जाएंगे, जो रेड जोन और यलो जोन की निगरानी करेंगे। कई कंपनियों ने पुलिस से संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए अयोध्या की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी।
अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने बताया है कि अयोध्या को चारों तरफ से सुरक्षा के घेरे में लिया जा रहा है। जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो, रॉ समेत एनएसजी के अंदर में रहेगा। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी। जिसमें डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसको सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाएगा।