Greater Noida News

Greater Noida में फ़्लैट और कमर्शियल स्कीम लाएगा प्राधिकरण..ज़मीन के लिए कैंप शुरू

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फ्लैट और कमर्शियल प्लॉट (Commercial Plot) खरीदने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में उद्योगों की स्थापना और आगामी परियोजनाओं के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) अपना लैंडबैंक (Landbank) तेजी से बढ़ा रहा है। पहले चरण में क्षेत्र के 10 गांवों में कैंप (Camp) लगाकर आपसी सहमति के आधार पर किसानों से जमीन प्राधिकरण खरीदेगा। इसकी शुरुआत सोमवार से खेड़ी गांव से हुई। किस गांव में कब कैंप लगेगा, इसकी सूचना जारी हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida-नोएडा से दिल्ली जाने वाले पहले ये ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए

Pic Social Media

प्राधिकरण की योजना अधिसूचित क्षेत्र के 21 गांवों में 460 हेक्टेयर जमीन खरीदने की है। कुल जमीन खरीदने पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र (Greater Noida Area) में औद्योगिक निवेश के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां आ रही हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की वजह से भी इसमें खूब इजाफा हुआ है। इसके साथ ही पिछले कई सालों से कोई नया आवासीय सेक्टर भी नहीं तैयार किया गया है, जबकि शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में शहर के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है। सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी बढ़नी चाहिए। निवेश के लिए आगे आ रही कंपनियों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। पूर्व में शासन स्तर पर हुई बैठक में इसको लेकर मुद्दा उठाया गया था। अधिसूचित क्षेत्र के 21 गांवों में बाकी बची जमीन खरीद कर औद्योगिक, आवासीय और अन्य गतिविधियों को रफ्तार दी जाएगी। गांवों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सड़कों का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida की एक्वा लाइन से ग्रेटर नोएडा वालों की चाँदी..पढ़िए बड़ी ख़बर

बाजार दर से मुआवजा की कर रहे हैं किसान मांग

सहमति के आधार पर जमीन खरीदने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिन 21 गांवों का चुना है वहां के प्रभावित किसान मौजूदा बाजार दर के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार दूसरे लाभ की भी मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण 4125 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन की खरीद कर रहा है। लेकिन बाजार भाव कम से कम 15 हजार प्रति वर्गमीटर है। खेड़ी और खोदना कलां सहित कई गांवों के किसान पंचायत कर जमीन न देने की बात कह चुके हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि सहमति के आधार पर जमीन खरीदने में प्राधिकरण को कितनी सफलता मिल पाती है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि उद्योगों की स्थापना और अन्य परियोजनाओं के लिए लैंडबैंक तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए अधिसूचित क्षेत्र के गांवों के किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन खरीदने के लिए 10 गांवों में कैंप लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत 1 जुलाई को खेड़ी गांव से हो गई है। प्रथम चरण के सभी 10 गांवों में क्रमवार रूप से कैंप लगाया जाएगा।

जानिए कब किस गांव में लगेगा कैंप

खेड़ी 01/07/2024

सुनपुरा 02/07/2024

खोदना कलां 03/07/2024

वैदपुरा 04/07/2024

भोला रावल 04/07/2024

अच्छेजा 05/07/2024

लडपुरा 06/07/2024

जौन समाना 06/07/2024

तिलपता करनवास 08/07/2024

भनौता 09/07/2024