Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में प्लॉट खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में अपना घर बसाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) प्लॉट खरीदने का मौका देने जा रहा है। प्राधिकरण (Authority) जुलाई के दूसरे सप्ताह से अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों पर बोली लगवाकर बेचेगा। इसमें दो हजार वर्ग मीटर से बड़े और छोटे 250 से अधिक आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक प्लॉट (Industrial Plot) शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः योग के रंग..सुपरटेक EV1 हीरोज़ के संग..देखिए शानदार तस्वीरें
आपको बता दें कि जीडीए के कई योजनाओं में 250 से ज्यादा आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक प्लॉट (Industrial Plot) खाली हैं। इसके साथ ही सामुदायिक भवन समेत अन्य संपत्ति भी मौजूद है। इन सभी को बेचने या लीज पर देने की प्राधिकरण तैयारी में है। प्राधिकरण जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह से नीलामी के माध्यम से इन्हें बेचेगा। यह नीलामी लोहियानगर के हिंदी भवन में आयोजन होगी। इसमें 150 से अधिक आवासीय, 100 से अधिक व्यवसायिक व अन्य औद्योगिक प्लॉट शामिल किए जाएंगे। इनकी जानकारी प्राधिकरण की बेवसाइट पर मिलेगी। इच्छुक व्यक्ति इन्हें प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकता है। फिर अपनी पसंद का प्लॉट खरीदने के लिए नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
जीडीए के अधिकारी के मुताबिक प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में कई प्लॉट खाली हैं। इन्हें बेचने की तैयारी की गई है। इन्हें नीलामी प्रक्रिया में शामिल कर बेचा जाएगा। ताकि इन्हें खरीदने के इच्छुक खरीदार बोली लगाकर खरीद सके। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि रिक्त पड़ी संपत्तियों को बेचने के लिए जुलाई महीने में नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस पॉश सोसायटी से महिला ने लगाई छलांग
यहां हैं खाली प्लॉट
मधुबन बापूधाम योजना (Madhuban Bapudham Scheme), गोविंदपुरम, नंदग्राम, इंदिरापुरम योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, तुलसी निकेतन, कौशांबी योजना, कोयल एंक्लेव योजना, वैशाली योजना, कर्पूरीपुरम योजना, स्वर्णजयंतीपुरम योजना, प्रताप विहार योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं, जहां खाली प्लॉट मौजूद हैं।
वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
जीडीए की वेबसाइट पर विभिन्न योजनाओं में खाली प्लॉट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इच्छुक व्यक्ति किस तरह नीलामी में भाग ले सकेंगे। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इच्छुक खरीदार पहले प्लॉट देखकर उसे पसंद कर सकेंगे।
ऐसे हैं प्लॉट
जीडीए के अधिकारी ने कहा कि नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक प्लॉट शामिल हैं। इसके साथ ही 12 ग्रुप हाउसिंग, कंवीनियेंट शॉपिंग प्लॉट, सामुदायिक केंद्र, अस्पताल, आवासीय प्लॉट, दुकान सहित अन्य संपत्तियां शामिल हैं।