कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ बेहतरीन वापसी करते हुए 50 ओवर 399 रन बना डाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने शानदार शतकीय पारी खेली तो उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) के तूफान ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और मैक्सवेल ने विश्वकप का सबसे तेज शतक बना डाला।
ये भी पढ़ेंः 1996 के बाद 2023 में इस भारतीय ने नए रूप में पाक तो दी पटखनी
ये भी पढे़ंः विश्वकप में तीसरा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी 8 विकेट मात
दिल्ली के अरुण स्टेडियम (Arun Stadium) पर मैक्सवेल ने केवल 40 गेंदों पर शतक बनाकर इसी विश्वकप में इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर मारकर्म के द्वारा लगाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। मैक्सवेल ने मैच में 44 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली जिसमे 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाये।
विश्वकप में इससे पहले सबसे तेज शतक इसी विश्वकप में दिल्ली के ही मैदान पर 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के मारकर्म ने 49 गेंदों बनाये थे जिसका रिकॉर्ड 18 दिन बाद ही मैक्सवेल ने तोड़ डाला।
विश्वकप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
40 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम NED, दिल्ली, आज* (2023)
49 – एडेन मार्कराम बनाम SL, दिल्ली 2023
50 – केविन ओ’ब्रायन बनाम ENG, बेंगलुरु 2011
51 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम SL, सिडनी 2015
52 – एबी डिविलियर्स बनाम WI, सिडनी 2015