हिन्दी ख़बर (Hindi Khabar) के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल(Atul Agrawal) पर जानलेवा हमला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अतुल अग्रवाल पर हमला क्यों किया, फिलहाल इसकी पूछताछ में पुलिस जुटी है। ये पूरा मामला नोएडा सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन का है।
ये भी पढ़ें: Atul Agrawal: वरिष्ठ पत्रकार अतुल अग्रवाल पर जानलेवा हमला!
ऐसे हुआ हमला
अतुल अग्रवाल के मुताबिक वो सुबह करीब 11:20 बजे अपनी स्कार्पियो कार (नंबर UP 16 DV 8234) में सेक्टर-63 स्थित कार्यालय जा रहे थे। पार्थला पुलिस चौकी के पास मारुति कार (नंबर DL 9C AM 0340) ने उनकी गाड़ी को रोका। कार से उतरे चार युवकों ने पहले गालियां दीं और फिर अचानक हमला कर दिया। घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने की कोशिश करने पर बदमाशों ने मोबाइल छीनकर नीचे फेंक दिया। हमलावरों ने कार पर भी कई बार वार किए, जिससे गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा।
बाल-बाल बचे पत्रकार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सेक्टर-113 थाने के एसएचओ से संपर्क किया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें धर दबोचा।