नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और Multiplex में मूवी देखने के शौकीन हैं तो ये ख़बर आपको जरूर हैरान कर देगी।
Multiplex Bill Viral on Net: वीकेंड हो या फैमिली के साथ कुछ पल व्यतीत करने का समय, लोग अक्सर सिनेमा हॉल जाना और वहां मूवी देखना बेहद पसंद करते हैं। अब मूवी देखने जा ही रहे हो तो इंटरवल के दौरान कुछ खाने पीने भी तो जाएंगे। लेकिन आजकल के मल्टीप्लेक्स में तो मूवी से ज्यादा तो खाने के पैसे लग जाते हैं।
ऐसे ही मल्टीप्लेक्स का बिल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस बिल को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर में पोस्ट किया गया था। जिसमें देख सकते हैं कि महज एक पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंक के कैसे 460 रुपए चार्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद लोगों ने तरह तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू की किसी ने बोला पैसे वालों का चोंचला तो किसी ने बोला ने बस इसलिए सिनेमा हॉल जाना छोड़ दिया।
ये देखिए वायरल हो रहा ट्विटर में बिल
बिल की इस तस्वीर को @tridipkmandal नाम के एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि – 460 रुपए में 55 ग्राम चीज पॉपकॉर्न और 600 एमएल पेप्सी के लिए 360 रुपए चार्ज, नोएडा के पीवीआर सिनेमा में। ये तकरीबन @PrimeVideoIn के सालाना सब्सक्रिप्शन के बराबर है। इस ट्वीट की अबतक 17 लाख व्यूज, 21हजार लाइक्स और 4हजार रिट्वीट्स हो चुके हैं।