Greater Noida में लीज रेंट की दरें बढ़ी, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने आवासीय संपत्तियों और ग्रुप हाउसिंग (Group Housing) के लिए एकमुश्त लीज रेंट को बढ़ा दिया है। लीज रेंट की बढी हुईं दरें 15 सितंबर से लागू हो जाएंगी। बता दें कि अभी आवासीय संपत्तियों और ग्रुप हाउसिंग का सालाना लीज रेंट कुल प्रीमियम का 1 फीसदी और एकमुश्त भुगतान कुल प्रीमियम का 11 फीसदी है। जो बढ़कर 15 सितंबर के बाद 15 फीसदी हो जाएगा। हालांकि जिन्होंने पहले से एकमुश्त भुगतान किया है उनपर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West की इस सोसायटी के बाज़ार पर बवाल..देखिए वीडियो
औद्योगिक, कमर्शियल, आईटी, और संस्थागत संपत्तियों (Institutional Assets) के लिए भी लीज रेंट की दरें बढ़ा दी गई हैं। वर्तमान में औद्योगिक, कमर्शियल, आईटी और संस्थागत सहित दूसरे संपत्तियों के लिए सालाना लीज रेंट 2.5 फीसदी है, जिसकी एकमुश्त भुगतान दर कुल प्रीमियम का 27.5 फीसदी है। जो15 सितंबर से बढ़कर कुल प्रीमियम का 27.5 फीसदी लीज रेंट के रूप में देने के बजाय 37.5 फीसदी हो जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) बोर्ड ने 15 जून को हुई बैठक में इस वृद्धि को मंजूरी दी थी और 31 जुलाई को जारी आधिकारिक आदेश में कहा था कि 15 जून के बाद किए गए नए आवंटनों को शुरुआत से ही बढ़ी हुई दर का भुगतान करना होगा। प्राधिकरण ने यह फैसला उन सालाना लीज रेंट पर भी लागू कर दिया है, जिनका लीज रेंट का भुगतान पिछले 15 सालों से नहीं हुआ है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida प्राधिकरण की प्लॉट स्कीम..जल्दी कीजिए आवेदन
जानिए कितना बढ़ जाएगा भार
अभी तक 10 लाख रुपये के कुल प्रीमियम वाली आवासीय संपत्ति के लिए 1.1 लाख रुपये का एकमुश्त लीज रेंट देना होगा, लेकिन 15 सितंबर के बाद यह राशि बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो जाएगी। ठीक ऐसी ही 10 लाख रुपये के कुल प्रीमियम वाली औद्योगिक संपत्ति के लिए 2.75 लाख रुपये का एकमुश्त लीज रेंट देना होगा जो 15 सितंबर के बाद 3.75 लाख रुपये हो जाएगा।
लीज रेंट से प्राधिकरण को 400 करोड़ की आय
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के मुताबिक प्राधिकरण लीज रेंट से सालाना 400 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त करता है। इस राशि का प्रयोग भूमि अधिग्रहण, बुनियादी ढांचे में सुधार और शहर में रखरखाव कार्यों सहित विकास गतिविधियों के लिए होता है।