arya samaj diwas in supertech ecovillage1

Supertech इकोविलेज-1 में धूमधाम से मना आर्यसमाज स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech EV1 के रेजिडेंट्स ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक इको विलेज 1(Supertech ecovillage-1) में 21 जुलाई 2024 गुरु पूर्णिमा के दिन धूमधाम से आर्य समाज दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस में इकोविलेज 1 निवासियों के साथ-साथ बिसरख ग्राम से भी आर्य समाज से जुड़े लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ ब्रह्मा सुप्रसिद्ध विदुषी एवं दर्शनाचार्या श्रीमती विमलेश बंसल जी के द्वारा हवन यज्ञ के होने से प्रारंभ हुआ, जिसमें उन्होंने वैदिक विधि से हवन यज्ञ कराया। आर्य समाज स्थापना समारोह में आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रधान श्रीमान डॉ राकेश कुमार मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में समारोह को अनुग्रहित किया। उन्होंने वैदिक सनातन धर्म के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं वैदिक सनातन धर्म के संकुचित होने पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों में इसके प्रचार प्रसार और वैदिक मूल्यों पर चलने के लिए आह्वान किया ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष देव मुनि जी एवं स्वामी प्राण देव जी रहे। इको विलेज वन के निवासियों ने आए हुए आर्य समाज के गणमान्य अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। स्थापना समारोह में इको विलेज वन के निवासी शशि भूषण शाह को इको विलेज 1 आर्य समाज प्रतिनिधि सभा का प्रधान नियुक्त किया गया। समारोह के अंत में नवनियुक्त प्रधान शशि भूषण शाह ने आर्य समाज स्थापना समारोह में आए हुए सभी सम्मानित प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया एवं इकोविलेज 1 सोसाइटी के सभी निवासियों का भी कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने के लिए और इसे सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के संयोजक श्रीमान यशवीर आर्य ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद दिया और आर्य समाज के वैदिक मूल्यों को जन-जन तक पहुंचने का संकल्प लिया। इकोविलेज 1 सोसाइटी से समारोह आयोजक मंडल में संजय शर्मा, महेंद्र कुमार महेंद्रा , मुकेश ओझा, आनंदपाल सिंह, डॉ सतीश चंद्र झा, संजीव दुबे, हिमांशु गुप्ता, राजेश जी, विजय जी, रंगलाल आर्य, कमल कुलश्रेष्ठ, पंकज शर्मा, नागेंद्र सिंह, संतोष महेश्वरी प्रमुख रहे।