Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: अब प्यार नहीं वार होगा.. केजरीवाल ने किस पर बोला हमला?

दिल्ली दिल्ली NCR पंजाब
Spread the love

Arvind Kejriwal: अब प्यार नहीं वार होगा, जानिए किसको लेकर केजरीवाल ने कही ये बात

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब (Punjab) में नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर बड़ी बात कह दी है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है। अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर वार किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Delhi News: दिल्ली चुनाव के बाद पहली बार गरजे केजरीवाल, कहा गोरे अंग्रेज चले गए काले अंग्रेज आ गए

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अब नशे का एक भी विक्रेता या सप्लायर बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस (Congress), अकाली दल और बीजेपी की सरकारों में पंजाब को उन्होंने उड़ता पंजाब के नाम से बदनाम कर दिया था। अब लोग मिलकर ‘बदलता पंजाब’ (Bdalta Punjab) बना रहे हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब में हमारी सरकार ने नशे के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है। अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर वार किया जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) ने सीमा पार से संचालित एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक महिला भी शामिल थी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक इस गिरोह की सरगना मनदीप कौर, पाकिस्तानी तस्करों से जुड़ी हुई थी और ड्रोन के जरिए हेरोइन भारत भेजती थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि मनदीप कौर के एक व्यक्ति के साथ संबंध थे, जिसने उसे पाकिस्तान में ड्रग तस्करों से मिलवाया था। मनदीप कौर, जो विधवा है, अपनी आपराधिक गतिविधियों को छिपाने के लिए कई बार पुलिस की वर्दी पहनकर भी अपराधों को अंजाम देती थी। उसका पैतृक घर तरनतारन के खालडा गांव में स्थित है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है। उन्होंने बताया था कि पुलिस ने इस ऑपरेशन में 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

ये भी पढे़ंः Delhi News: नशा, अपराध के लिए पंजाब में नहीं है कोई जगह: मनीष सिसोदिया

ब्रिटिश शासकों से की विरोधियों की तुलना

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में विरोधियों पर हमला बोलेत हुए बीजेपी और कांग्रेस की तुलना ब्रिटिश शासकों से की थी। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि हमारे आदर्श बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह हैं। भगत सिंह कहा करते थे कि केवल अंग्रेजों को हटाना ही काफी नहीं है। सामाजिक तौर तरीकों को भी बदलना होग। ऐसा न करने पर अपने ही लोग अंग्रेजों की जगह ले लेंगे। आजाद भारत में वही हुआ है।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरिंवद केजरीवाल ने ये भी कहा था कि जेल से भगत सिंह के पत्रों को सेंसर किया जा रहा था, लेकिन उनके कुछ पत्र कभी वितरित नहीं किए गए। जब मैं जेल में था तो 15 अगस्त के पास आते ही मैंने एलजी को एक पत्र लिखा था। उनसे कहा था कि मेरी अनुपस्थिति में आतिशी जी को तिरंगा फहराने की इजाजत दी जानी चाहिए। लेकिन उन्हें, वह पत्र कभी नहीं दिया गया।