Credit Card: क्या आप भी नहीं कर रहे क्रेडिट कार्ड का यूज, जानें क्या हो सकता है इससे नुकसान

बिजनेस
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Credit Card: बात करें आज के समय की तो अधिकतर ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड ( Credit Card) तो होता ही होता है। लेकिन इनमें से बहुत सारे ग्राहक तो ऐसे होते हैं जो क्रेडिट कार्ड को लेकर तो रख लेते हैं और इसका यूज नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आपने भी क्रेडिट कार्ड को ले रखा है और इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और सवाल आता है कि क्या इसे बंद करवा देना चाहिए? या फिर इसे अपने पास रखे रहन देना चाहिए? तो इसका जवाब आज हम देंगे आपको।

Pic: Social Media

तो क्या आपको बंद करवा देना चाहिए क्रेडिट कार्ड
वैसे तो इस बात को लेकर काफी लोगों को अत्यधिक कन्फ्यूजन है कि क्या आपको क्रेडिट कार्ड बंद करवा देना चाहिए या फिर इसे अपने पास रखना चाहिए। ये बात निर्भर करता है कि आपके पास कौन से बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप इसका यूज भी कर रहे हैं या नहीं। इस तरह के कार्ड को रखने का आपको क्या फायदा मिल सकता है। तो बताते चलें कि इस तरह के क्रेडिट कार्ड लेने का आपको कोई फायदा नहीं मिलता है।

इसकी जगह आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड रखना चाहिए, जिसके ऊपर कोई फीस नहीं लग रही हो। आप ऐसा क्रेडिट कार्ड लें, जिसपर सालाना कोई फीस न हो।

यह भी पढ़ें: आपके बैंक खाते को लेकर RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान

क्रेडिट हिस्ट्री पर दिखेगा असर
एक्जामपल के तौर पर बताते चलें कि आपके पास तीन क्रेडिट कार्ड हैं, इनमें से पहला 9 साल पुराना, दूसरा 6 साल पुराना और तीसरा क्रेफिट कार्ड 3 साल पुराना है तो इस हिसाब से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का औसत तकरीबन 6 वर्ष का होगा। ऐसे में यदि क्रेडिट कार्ड को बंद करते हैं तो आपका औसत भी कम हो जाएगा। यदि आपका भविष्य में कोई बड़ा प्लान है तो इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर भी असर दिखेगा।

लोन मिलना हो जाता है बहुत आसान
क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको लोन मिलना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको बैंक की ओर से कई तरह के खास फायदे मिल जाते हैं। इसके अलावा यदि क्रेडिट कार्ड का 30 फीसदी से अधिक इस्तेमाल करते हैं तो बैंक आपको ज्यादा रिस्की ग्राहक मानता है। वहीं, जो ग्राहक क्रेडिट कार्ड का यूज कम करते हैं वो कम रिस्की मानें जाते हैं।

क्रेडिट कार्ड पर मिलते हैं जबरजस्त ऑफर्स
यदि आपके पास में क्रेडिट कार्ड है तो इसका इस्तेमाल करके आप एक से बढ़कर एक फायदा आराम से उठा सकते हैं। बैंक की ओर से ग्राहकों को कई ऑफर्स दिए जाते हैं। इसके अलावा ई कॉमर्स वेबसाइट पर भी आपको कई तरह के ऑफर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको अमेजन, मिंत्रा सहित कई सारे एप पर डिस्काउंट या कैशबैक का फायदा भी मिलता है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi