IPhone SE 4: ये तो आप भी जानते ही होंगे कि Apple के नए IPhone और पुराने IPhone के बीच कितना डिफरेंस है। Apple Store में अवेलेबल I phone के बीच का डिफरेंस साफ साफ आप लोग देख सकते हैं। वहीं, कंपनी इस फीचर को अपने अपकमिंग बजट के IPhone में भी जोड़ सकती है।
हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो है I Phone SE की। अब, जिसका चौथा एडिशन लॉन्च होने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस साल भी अपना अफोर्डेबल IPhone को लॉन्च करेगी। वहीं, Apple कंपनी के पिछले IPhone SE को भी लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग IPhone को कंपनी कुछ प्रमुख बदलावों के साथ लॉन्च करने जा रही है। जो पिछले सभी वर्जन से अलग होंगें।
pic: social media
क्या होने वाला जैसी बार खास
टिप्सटर Majin BU Official ने दरअसल, अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर आईफोन SE 4 की सारी डिटेल शेयर की है। उनका ये कहना है कि उनके सोर्स के जरिए उन्हें ये जानकारी मिली है कि IPhone SE 4 का डिजाइन काफी हद तक IPhone 16 के जैसे होगा। वहीं, इसका डाइमेंशन IPhone XR के जैसे ही होंगें।
लेकिन, इसमें डायनामिक आईलैंड मिलेगा, इसके अलावा फोन में सिंगल रियर कैमरा भी दिया जाएगा। जिसका मॉड्यूल iPhone 16 से काफी हद तक समझिए कि प्रेरित होगा। IPhone 16 में ड्यूल रियर कैमरा का सेटाप भी देखने को मिलेगा। अगर IPhone SE में भी डायनामिक आईलैंड मिलता है, जो अगले लाइन के सभी फोन में ये फीचर मिलेगा।
कब होगा लॉन्च और कैसे होंगें फीचर्स
यदि रिपोर्ट्स की मानें तो ये Smartphone साल 2025 में लॉन्च हो जाएगा। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है की ये डिवाइस इसी साल यानी की 2024 में लॉन्च हो सकता है।
माना जा रहा है कि इस फोन में Face ID का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, 6.1 इंच के OLED डिसप्ले के साथ साथ ये आएगा। इसमें 48 MP का सिंगल कैमरा भी मिलेगा। इस डिवाइस में 3279 mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसमें आपको USB C Port और एक्शन बटन भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल अभी कोई भी जानकारी ऑफिशियल रूप से में दी गई है।