Apple: Apple के गजेस्ट्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बड़ी खुशखबरी साबित होने वाली है। क्योंकि भारत में इस समय Apple के कॉस्टली प्रोडक्ट्स Mac Book और I Mac Model को आप कम दाम में खरीद सकते हैं। यदि आप भी एप्पल मैकबुक को कम दाम में खरीदने के इंतजार में है तो Apple के ऑथराइज्ड रीसेलर इमेजिन की क्रिसमस थीम वाली थीम में डॉस्काउंट में खरीद सकते हैं।
ये डिस्काउंट आपको एप्पल के न्यू प्रोडक्ट में भी देखने को मिल जाएगा। जिसमें 43 चिप से लैस मॉडल भी इसमें शामिल है। ऑफर में, 2020 में लॉन्च किए गए M1 MacBook एयर 50 हजार रुपए से कम में मिलेगा।
इमेजिन कि क्रिसमस कार्निवल सेल में Apple कंप्यूटर पर डिस्काउंट, एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5 हजार रूपये का तुरंत की कैसबैक साथ 10 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, वहीं साथ ही अलग अलग मॉडलों पर अलग अलग इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: देश का सबसे बड़ा बैंक दे रहा गारंटर लोन, नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस भी
आधे से भी कम दाम में खरीदें M1 MacBook Air
इस धमाकेदार सेल में 99 हजार रूपये का Apple M1 मैकबुक एयर (256 GB) मॉडल मात्र 46,918 रूपये, जिसमें 17,982 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, एचडीएफसी कार्ड पर 5 हजार रूपये का इंस्टेंट कैशबैक, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और cashify की ओर से 10 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस भी इसमें शामिल है।
इमेजिन क्रिसमस कार्निवल सेल में एप्पल के मैक कंप्यूटर्स कितने सस्ते में मिल रहे, देखें लिस्ट में
- 99 हजार का MacBook Air (M1 256GB) model को आप 17,982 रूपये के इंस्टेंट डिस्काउंट, 5 हजार रुपए इंस्टेंट कैशबैक, 10,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार ओल्ड डिवाइस वैल्यू के बाद 46,918 रूपये के प्रभावी कीमत पर अवलेबल है।
- 1,14,900 रूपये का MacBook Air model 11,490 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट, 5हजार रुपए इंस्टेंट कैशबैक, 10 हजार एक्सचेंज बोनस और 20 हजार ओल्ड डिवाइस वैल्यू के बाद 68,410 रूपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं।
- 1,29,900 रुपए का MacBook Pro मॉडल 15 हजार इंस्टेंट डिस्काउंट, 5000 रूपये इंस्टेंट कैशबैक, 10000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 25 हजार रुपए ओल्ड डिवाइस वैल्यू के बाद 74,312 रुपए के प्रभावी कीमत में मिल जाएगा।
- 1,69,900 रूपये का MacBook Pro model 10,194 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट, 5000 रुपए इंस्टेंट कैशबैक, 10 हजार रूपये एक्सचेंज बोनस और 25,000 रूपये ओल्ड डिवाइस वैल्यू के बाद 1,19,405 रूपये की प्रभावी कीमत पर मिल जाएगा।
- 1,34,900 रूपये का iMac model 6,745 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट, 5000 रुपए के इंस्टेंट कैशबैक और 25,000 रुपए ओल्ड डिवाइस वैल्यू के बाद 98,155 रुपए के प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं।