Delhi News: दिल्ली के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi ) में पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार (Anand Vihar) के बाद अब एक और रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बिजवासन (Bijvasan) में अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के लिए जमीन को लेकर अड़चनें खत्म हो गई हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः Noida: आम्रपाली के फ्लैट ख़रीदार ग़ुस्से में क्यों हैं?
बिजवासन में बनेगा नया स्टेशन
बिजवासन में अभी छोटा रेलवे स्टेशन है। इसी स्टेशन को बड़े स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके बाद यहां से महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ट्रेनों का परिचालन हो सकता है।
एनजीटी ने याचिका खारिज की
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें यह कहा गया था कि जिस जमीन पर रेलवे स्टेशन का विस्तार करने की तैयारी है, वह वन विभाग की है। एनजीटी ने माना है कि 1 लाख 24 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल वाली जमीन, जिस पर बिजवासन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने जा रहा है, वह वन विभाग की जमीन नहीं है।
जानिए स्टेशन की विशेषताएं
12,500 वर्ग मीटर का ओपन एयर कॉनकोर्स बनाया जाएगा।
08 प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं।
04 सब-वे यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे हैं।
1.24 परराज्यीय बस अड्डा बनाने की तैयारी है।
क्या होगा फायदा
द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पास होने के कारण से यह रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
आने वाले समय में महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट हब बनने जा रहा है।
यहां से यात्रियों के लिए बस, मेट्रो, रेलगाड़ी एवं हवाई जहाज की सुविधा होगी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कम होगा बोझ
बिजवासन रेलवे टर्मिनल बनने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भीड़ कम हो जाएगी। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की तरफ यहां चलने वाली सभी ट्रेने बिजवासन टर्मिनल से चलेंगी।