उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Gurugram: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) एक नए शहर बसाने की तैयारी में हैं। गुड़गांव के पास कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के किनारे नया शहर बसाने की योजना है। नया शहर 18 लाख की आबादी के हिसाब से तैयार किया जाएगा। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम (HSIIDC) के अधिकारियों ने मानेसर के पास 50 हजार हेक्टेयर जमीन की तलाश शुरू कर दी है। 18 लाख की आबादी के नए प्रस्तावित शहर में इंडस्ट्रियल, प्रफेशनल, कमर्शल और आवासीय क्षेत्र लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेशक व कंसल्टेंट आ सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः दीवाली, छठ पर जाना है घर..बसों की टाइमिंग नोट कर लीजिए
ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार बेच रही है सस्ता आटा..जानिए क्या है क़ीमत?
डिप्टी सीएम ने शेयर किया था प्लान
कुछ दिन पहले ही ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर (British Deputy High Commissioner) ने भी ब्रिटेन के कई आधुनिक शहरों का मास्टर प्लान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ शेयर किया था। नए शहर को सिंगापुर, शंघाई, दुबई जैसे शहरों की तरह बनाया जाएगा। इनके मॉडल की स्टडी की जा रही है। उपमुख्यमंत्री एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों से मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर चर्चा भी कर चुके हैं।
मॉडर्न सिटी के डिजाइन के साथ सुविधाओं का मास्टरप्लान
मॉडर्न सिटी (Modern City) के डिजाइन के साथ ही सड़कों, पार्कों, ट्रांसपोर्टेशन समेत सभी सुविधाओं का मास्टरप्लान एक साथ तैयार किया जाएगा। ट्रांसपोर्टेशन के स्तर पर इस तरह की प्लानिंग की गई है कि आने वाले 50-60 साल तक कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस नए शहर की केएमपी के अलावा दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस, एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए द्वारका एक्सप्रेस आदि की सीधी कनेक्टिविटी होगी। साथ ही मेट्रो से भी नया शहर जुड़ा होगा।
ये होंगी सुविधाएं
अतिक्रमण विहीन आवासों का निर्माण
हाईटेक इंडस्ट्री व हाईडेन्सिटी मॉल
अंडरपास और एलिवेटेड रोड होंगे
हर सेक्टर में शॉपिंग सेंटर व अस्पताल
ऐमिनिटिज हब में कमर्शल जरूरतें पूरी होंगी
वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी के कैंपस होंगे
पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीन सिटी
ई व्हीकल और सोलर उर्जा को प्राथमिकता दी जाएगी
अलग से इंडस्ट्री जोन व ग्रीन बेल्ट होगी
पैदल ट्रैक व साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा
पलवल में नए शहर के साथ आईएमटी की भी उम्मीद
केएमपी के पास नए शहर के साथ ही पलवल में आईएमटी की भी उम्मीद है। शहर और आईएमटी कहां होगी इसके लिए साइट तय करने के लिए अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि गांव मंडकौला के नजदीक दिल्ली बड़ौदा मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी एक्सप्रेसवे और जेवर फरीदाबाद मंडकौला ग्रीनवे के जॉइंट इंटरचेंज के नजदीक नया शहर बसाया जा सकता है। टाउन प्लानिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नया शहर बसाने और आईएमटी बनाने की योजना के तहत संभावना तलाशने के लिए जल्द कमेटी बनाई जा सकती है।