purushottam vaishnav resigned from zee media

Zee Media से एक और बड़ा इस्तीफा..जानिए किसने कहा अलविदा?

TV
Spread the love

Zee Media ख़बर नेशनल न्यूज चैनल जी मीडिया (Zee Media) से आ रही है। कंपनी के नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट (Non-Executive Non-Independent) डायरेक्टर पुरुषोत्तम वैष्णव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जी मीडिया ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। कंपनी के मुताबिक, पुरुषोत्तम वैष्णव ने अपनी पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पुरुषोत्तम वैष्णव ने निजी कारणों और अन्य अनिवार्य परिस्थितियों के कारण इस्तीफा दिया है। हालांकि, बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस्तीफे के पीछे कोई अन्य महत्वपूर्ण कारण नहीं है, सिवाय व्यक्तिगत कारणों के जो इस्तीफा पत्र में दिया गया है। 

pic- social media

बता दें कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से वैष्णव की नियुक्ति दिसंबर 2022 में नॉन एग्जिक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट (Non-Executive Non-Independent) डायरेक्टर की कैटेगरी में की गई थी। अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट पुरुषोत्तम वैष्णव को मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का दो दशक से भी ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ में क्लस्टर-2 चैनल्स के सीईओ रह चुके हैं, जिसके तहत हिंदी और अन्य रीजनल न्यूज चैनल्स आते थे।

सूत्रों की मानें तो पुरुषोत्तम वैष्णव जल्द ही अपनी एक कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। इस इस्तीफे को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस इस्तीफे के बाद भी वह जी समूह से जुड़े रहेंगे और इस समूह की कंपनी जी आकाश प्रा. लि. के बोर्ड में डायरेक्टर की भूमिका निभाते रहेंगे। हालांकि पूरे मामले में पुरुषोत्तम वैष्णव का बयान सामने नहीं आया है।(s4m से साभार)