News24 से एंकर सऊद मोहम्मद ख़ालिद का इस्तीफ़ा, इस चैनल से जुड़े

TV
Spread the love

News24 से एक बड़ी ख़बर आ रही है।  साढ़े 3 साल से ज़्यादा चैनल का प्राइम टाइम चेहरा रहे एंकर सऊद मोहम्मद ख़ालिद ने चैनल से इस्तीफ़ा दे दिया है। ख़ालिद का नया ठिकाना ज़ी हिंदुस्तान(Zee Hindustan) है। ख़ालिद को यहां भी प्राइम टाइम न्यूज एंकरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

सऊद मोहम्मद ख़ालिद बीते 12 सालों से ज़्यादा समय से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। पिछले साढ़े 3 सालों से News24 का अहम हिस्सा सऊद, News24 के कई प्राइम टाइम कार्यक्रमों की एंकरिंग करते रहे थे।

वो रात 10 बजे अपने कार्यक्रम ‘10 की डिस्कवरी’ के ज़रिए ख़बरों के बिल्कुल अलग पहलुओं को दर्शाते हुए दर्शकों को हर दिन एक नई डिस्कवरी से रूबरू कराते हैं।

अक्टूबर 2009 में IBN7 से एक इंटर्न के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले सऊद, गोरखपुर से ताल्लुक़ रखते हैं। अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरख़पुर से हासिल करने के साथ ही, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविघालय से मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और आंग्रेज़ी विषयों से स्नातक करने और उसी समय से थियेटर में ऐक्टिंग का शौक रखने वाले सऊद को पढ़ाई के दौरान ही गोरखपुर के एक केबल चैनल में एंकरिंग करने का मौक़ा मिला, वहीं से उन्हें पत्रकारिता में करियर बनाने की प्रेरणा मिली और सऊद दिल्ली चले आए।

सऊद ने शुरूआती दौर में रीजिनल चैनलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, और उनमें प्राइम टाइम डिबेट्स का चेहरा बन गए। खालिद ने India News मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ चैनल में ‘आज का एजेंडा’ शो से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई।

हिंदी के साथ-साथ उर्दू भाषा पर भी अच्छी पकड़ के दम पर सऊद ने ज़ी मीडिया के उर्दू नेश्नल चैनल ‘जी सलाम’ में एंट्री की, और यहां भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शुरुआत से ही अपने तेज़-तर्रार सवालों के दम पर चैनल के मुख्य डिबेट शो ‘आज का मुद्दा’ का चेहरा बन गए। इस दौरान एक राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता द्वारा उनकी लाइव डिबेट में ‘वंदे मातरम’ न गा पाने से लेकर, अलगाववादी नेता द्वारा ‘आपकी सेना’ कहने पर उसे डिबेट से बाहर का रास्ता दिखा देने जैसे कई प्रसंग, न केवल सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हुए, बल्कि देश के तक़रीबन हर प्रिंट मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इन प्रसंगों पर लेख तक छापे गए।

ज़ी मीडिया के उर्दू चैनल में डिबेट के अलावा भी इलेक्शन-डे की कवरेज और विभिन्न कॉनक्लेव से लेकर लोकसभा चुनाव पर जनता के बीच जाकर उनकी नब्ज़ टटोलने वाला कार्यक्रम ‘मुल्क का मूड’ भी सऊद की ऐंकरिंग में ही लॉंच हुआ।

इसके बाद सऊद ने हिंदी नेश्नल न्यूज़ चैनल का रुख़ करते हुए News24 का अहम हिस्सा बन गए। News24 पर सऊद ने लोकसभा चुनाव के विशेष कार्यक्रम ‘देश की आवाज़’ से सीधे जनता के बीच जाकर उनका मिज़ाज़ जाना, तो साथ ही स्पेशल इलेक्शन प्रोग्राम ‘सवाल वोट का’ के ज़रिए भी देश के विभिन्न राज्यों में जाकर जनता की नब्ज़ को टटोलने का काम किया। सऊद ने ‘सच या झूठ’ कार्यक्रम से सोशल मीडिया में फैले झूठ को भी उजागर किया, तो नेताओं/प्रवक्ताओं को सीधे जनता के बीच में ले जाकर उनसे सवाल करने वाले कार्यक्रम ‘5 की पंचायत’ के ज़रिए जनता और नेताओं को आमने-सामने लाकर आम लोगों की आवाज़ बनने का भी काम किया।

CAA/NRC पर शाहीनबाग़ का प्रदर्शन हो, या जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का आंदोलन, सऊद ने बिना वक़्त की परवाह किए, दिनरात ऐक्टिव रहकर उस पूरे आंदोलन के तक़रीबन हर अपडेट से जनता को वाक़िफ़ कराया, इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन से जुड़ी कई एक्सक्लूसिव ख़बरें और तस्वीरें भी जनता तक पहुंचाईं। वो सऊद ही थे, जिन्होंने सबसे पहले शाहीनबाग़ में CAA/NRC को लेकर प्रदर्शन के शुरू होने की एक्सक्लूसिव जानकारी और तस्वीरें पहुंचाईं थी। इसके अलावा भी वो ‘प्राइम टाइम एक्सक्लूसिव’ कार्यक्रम के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से लेकर सुशांत सिन्हा के मौत की मिस्ट्री और मुंबई के ड्रग्स रैकेट जैसे मुद्दों पर भी ख़बरों के सभी पहलुओं से दर्शकों को वाक़िफ़ करा चुके हैं।

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी जैसे कई विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं और विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा सऊद को मीडिया विशेषज्ञ और वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाता रहा है। सऊद भाषा के ज्ञान और शब्दों के उच्चारण के प्रति बेहद सजग और संवेदनशील रहते हैं। उनके मुताबिक न्यूज़ एंकरिंग भाषा का माध्यम है। इसलिए ऐंकरिंग करते समय सही शब्दों का चयन और उनका सही उच्चारण बेहद ज़रूरी है।

खबरीमीडिया की तरफ से सऊद मोहम्मद ख़ालिद को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

READ :  Anchor Saud Mohammad Khalid, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *