एंकर ऋचा शर्मा की ऊंची उड़ान

TV
Spread the love

एंकर/प्रोड्यूसर ऋचा शर्मा जल्द ‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप के साथ नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। ऋचा, ग्रुप के चैनल ‘बिहार तक’ (Bihar Tak) में बतौर एंकर/एसोसिएट प्रोड्यूसर अपनी भूमिका निभाएंगी।

इसके पहले ऋचा शर्मा 2 साल से ‘न्यूज18’ (News18) हैदराबाद में तैनात थीं और बतौर एंकर ‘न्यूज18‘ (बिहार/झारखंड) में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। 

मूल रूप से बेतिया (बिहार) की रहने वालीं ऋचा शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब तीन साल का अनुभव है। पटना वीमेंस कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट ऋचा शर्मा ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत ‘दैनिक भास्कर’ के साथ इंटर्न के तौर पर की। उसके बाद पटना में डिजिटल मीडिया में काम किया।

इसके कुछ समय बाद वह ‘न्यूज18‘ आ गईं और ‘न्यूज18‘ (बिहार/झारखंड) में अपनी भूमिका संभालने लगीं। शुरुआत में उनकी नियुक्ति डेस्क पर हुई थी, इसके बाद यहीं उन्हें एंकरिंग का मौका मिला। इसके अलावा हैदराबाद में ‘न्यूज18‘ डिजिटल टीम की शुरुआत भी की। ऋचा लेखिका के साथ Poet भी हैं।

 खबरीमीडिया की तरफ से ऋचा शर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anchor Richa Sharma, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism