Anant Radhika's royal wedding card

अनंत-राधिका का रॉयल वेडिंग कार्ड..जानिए क्यों है ख़ास?

Trending एंटरटेनमेंट खबरी हिंदी
Spread the love

अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मरचेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दो रॉयल प्री वेडिंग के बाद आखिरकार 12 जुलाई को राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी सात फेरे लेंगे।
राधिका और अनंत की शादी का कार्ड तैयार हो गया है, और इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Pic Social Media

चांदी से बना है शादी का कार्ड


अनंत अंबानी का शादी का कार्ड बहुत ही रॉयल तरीके से तैयार किया गया है। लाल रंग की अलमारी के आकार में बारीकी से तैयार किया गया है। इस निमंत्रण पत्र में भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा से सुसज्जित एक शानदार चांदी का मंदिर देखा है। असली चांदी और बेहतरीन नक्काशी से बने इस निमंत्रण पत्र में निमंत्रण कार्ड के साथ एक चांदी का डिब्बा भी शामिल है।
हाल ही में नीता अंबानी काशी विश्वनाथ को शादी का कार्ड चढ़ाने बनारस गई थी, जहां से उन्होंने होने वाली बहु राधिका और बेटे अनंत के लिए कुछ कपड़े भी लिए थे। बनारस में उन्होंने काशी विश्वनाथ को 1.5 करोड़ और मां अन्नपुर्णा को 1 करोड़ रुपए चढ़ाए थे।
बता दे कि इससे पहले अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की दो प्री- वेडिंग सेलीब्रेट किया है। जिसमें से एक गुजरात के जामनगर में हुआ था वहीं दूसरा इटली में एक क्रूज पर मनाया गया था। दोनों ही प्री वेडिंग में दुनिया भर के बड़े सिलेब्रिटीज को इनवाइट किया गया था।