राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कॉपी एडिटर, सोशल मीडिया मैनेजर समेत कई पदों पर डायरेक्ट भर्ती निकाली है। इसके लिए NCERT की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे NCERT की आधिकारिक वेबसाइट (ncert.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जून 2024 है।
NCERT की इस भर्ती के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। कॉपी एडिटर को चयन के बाद 35000 रुपये वेतन मिलेगा, वहीं सोशल मीडिया मैनेजर को 45000 रुपये वेतन दिया जाएगा। सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट को 70 हजार से अधिक वेतन दिया जाएगा।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत NCERT में कुल 65 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिनमें शामिल हैं-
कॉपी एडिटर- 01 पद
सोशल मीडिया मैनेजर- 02 पद
सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर- 01 पद
एआई स्पेशलिस्ट/सीनियर कंसल्टेंट- 02 पद
सीनियर प्रोग्रामर/सीनियर कंसल्टेंट- 01 पद
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर/कंसल्टेंट- 02 पद
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट एंड्रॉइड/आईओएस- 02 पद
जूनियर प्रोग्रामर- 02 पद
सिस्टम एनालिस्ट/डेटा एनालिस्ट- 01 पद
कंटेंट डेवलपर (ईपीयूबी)- 02 पद
3डी ग्राफिक एनिमेटर- 08 पद
सीनियर रिसर्च एसोसिएट- 02 पद
सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (तकनीकी)- 01 पद
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो- 08 पद
सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट- 06 पद
टेक्निकल कंसल्टेंट- 03 पद
सीनियर कंसल्टेंट (शैक्षणिक)- 06 पद
एकेडमिक कंसल्टेंट- 15 पद
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
कॉपी एडिटर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बुक पब्लिशिंग, मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित फील्ड में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
वहीं, अन्य सभी पदों की योग्यता जानने के लिए NCERT-Recruitment-2024 पर क्लिक करें।
ऐसे करें अप्लाई :
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर मौजूद NCERT Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।
अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करें-