Microsoft Crowdstrike Issue से मचा हड़कंप
माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में आई खराबी, भारत पर भी पड़ा असर, मुंबई एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम ठप
माइक्रोसॉफ्ट में आई इस गड़बड़ी का असर दुनियाभर की बड़ी कंपनियों में देखने को मिला है. इस दौरान कंपनियों के कर्मचारियों के सिस्टम कई बार ऑन होने के बाद फिर से शट डाउन हुए.
माइक्रोसॉफ्ट में शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तकनीकी गड़बड़ी देखी गई है. इसका असर कई बड़ी कंपनियों में दिखा. इन कंपनियों में दोपहर करीब बारह बजे कई कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए. ये गड़बड़ी लगातर काफी देर तक देखने को मिली. इस बीच कई बार कर्मचारी के कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट तो हुआ लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एक बार फिर शट डाउन हो गया. माइक्रोसॉफ्ट में ये गड़बड़ी दुनिया भर की कई जानी-मानी कंपनियों में देखा गया है.
Microsoft Service Outage का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर ने भी वर्ल्ड वाइड आउटेज की पुष्टि की है। माइक्रोसॉफ्ट 365 में खराबी की 900 से ज्यादा रिपोर्ट हैं। यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस चलाने में दिक्कत आ रही है।
Microsoft Crowdstrike Issue: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस बंद पड़ गई है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लैपटॉप से लेकर, माइक्रोसॉफ्ट 360 से लेकर एयरलाइंस पर भी इसका असर हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर ठप होने से दुनिया भर के विंडोज लैपटॉप काम नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उनका लैपटॉप साइबर अटैक का शिकार हो गया है।
Microsoft के ये सर्विसेस हुईं ठप
माइक्रोसॉफ्ट की लगभग सभी प्रमुख सर्विस ठप हो गईं हैं। यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 360, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट टीम, माइक्रोसॉफ्ट Azure, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड-पावर्ड सर्विस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खराबी का पता लगाने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर ने भी वर्ल्ड वाइड आउटेज की पुष्टि की है। माइक्रोसॉफ्ट 365 में खराबी की 900 से ज्यादा रिपोर्ट हैं। 74 प्रतिशत यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं 36% यूजर्स को ऐप में दिक्कत आ रही है।