Punjab News: पंजाब में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से करवाने और वोटिंग परसेंट (Voting Percentage) बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग अलर्ट मोड़ पर हो गया है। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) सिबिन सी ने पंजाब (Punjab) के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों (DC) और एसएसपी को हिदायत दी है। उन्होंने अधिकारियों को वोटों से पहले के 48 घंटों के दौरान हलके से बाहर के लोगों के यातायात पर पैनी नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Punjab:लोकसभा चुनाव को लेकर इन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
इसके साथ ही फ्लाइंग टीमों और स्टेटिक सर्विलांस टीमों को भी पोलिंग समाप्त होने तक चौकसी बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। मतदान से पहले वाली रात को ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने को ध्यान में रखते हुए इस तरफ विशेष ध्यान देने की हिदायत दी है।
पोलिंग स्टेशनों पर नहीं चला सकेंगे फोन
सिबिन सी ने जानकारी दी कि पोलिंग स्टेशनों पर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने या इसके प्रयोग की मनाही है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (EVM) के संबंध में सिबिन सी ने बताया कि किसी भी खराब या सही ढंग के साथ काम न करने वाली EVM मशीन को 10-20 मिनटों के अंदर- अंदर तुरंत बदला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः आपका प्यार मुझे और मेहनत करने की हिम्मत देता है: CM भगवंत मान
स्टाफ के खाने पीने से घर जाने के पूरे हैं इंतजाम
आयोग ने पोलिंग स्टाफ की सुविधा के लिए पोलिंग स्टेशनों, डिस्ट्रीब्यूशन और रिसीविंग सेंटरों पर खाने-पीने और साथ ही रिहायश के उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए हैं। वोटिंग के बाद पोलिंग स्टाफ के घर जाने के लिए परिवहन के उचित प्रबंध करने के साथ ही स्टाफ को मानदेय के समय पर वितरण को यकीनी बनाया जाए।