अलर्ट! PNB में है अकाउंट तो इस ख़बर को ज़रूर पढ़िए

Trending
Spread the love

PNB: अगर आपका भी बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) यानी पीएनबी में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खास जानकारी शेयर की है। पीएबी का कहना है कि एक खास तरह के सेविंग्स अकाउंट को वो बंद किया जा रहा है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) इस तरह के खाते को बचाने के लिए एक मौका भी दे रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स..

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में ले. कर्नल पुरोहित के बयान से हड़कंप

Pic Social Media

आपको बता दें कि बैंक के पास कई ऐसे सेविंग्स अकाउंट्स (Savings Accounts) हैं, जिनमें कई सालों से कोई लेन-देन नहीं हो रहा है। इन अकाउंट्स में पैसे भी नहीं हैं। अब बैंक पिछले 3 साल से जो सेविंग्स अकाउंट इनएक्टिव हैं और इनमें कोई बैलेंस भी नहीं हैं, ऐसे सेविंग्स अकाउंट (Savings Accounts) को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, 31 मई 2024 तक अगर इस तरह के अकाउंट का KYC पूरा करा लिया जाता है तो बात बन सकती है। इसके बाद बैंक कि ओर से कोई नोटिस नहीं जारी होगा।
बता दें कि इनएक्टिव अकाउंट्स 1 जून 2024 को बंद होंगे।

इन अकाउंट्स पर नहीं होगा असर

जो सेविंग्स अकाउंट (Savings Accounts) किसी डीमैट अकाउंट, लॉकर्स से लिंक हैं उन्हें बंद बैंक द्वारा नहीं बंद किया जाएगा। 25 साल की उम्र से कम के छात्रों के और बच्चों के अकाउंट्स को बंद नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही PMJJBY, PMSBY, SSY, APY या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के माध्यम से खोले गए अकाउंट्स को भी नहीं बंद किया जाएगा। अगर किसी अकाउंट को कोर्ट, टैक्स विभाग या ऐसे किसी अथॉरिटी ने फ्रीज किया है तो उन्हें भी बंद नहीं किया जाएगा।

अगर बंद हो गया अकाउंट तो क्या करें

अगर आपका अकाउंट भी बंद हो गया है तो आपको इस फिर से चालू कराने के लिए KYC डॉक्युमेंट्स जमा कर रिएक्टिवेट करा सकते हैं। इसके लिए नजदीकी बैंक ब्रांच विजिट करना होगा। अकाउंट बंद होने से बचाने के लिए आपको 31 मार्च 2024 तक नजदीकी बैंक ब्रांच में KYC डॉक्युमेंट जमा करना होगा।

ये भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्तान..मुश्किल में जनता की जान..पाकिस्तान का क्या होगा?

KYC की ये है पूरी प्रक्रिया

केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आइडेंटिफिकेशन प्रुफ की जरूरत होती है। इसके साथ ही एड्रेस प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल या हाउस टैक्स की रसीद देनी होती है।

क्यों बंद कर रहा है पीएनबी अकाउंट्स को

बैंक किसी भी तरह की सिक्योरिटी रिस्क से बचने के लिए ऐसे अकाउंट्स को बंद करते रहते हैं। इसके साथ ही बैंक को सुनिश्चित करना होता है कि इस तरह के अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सके।