कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारत में 5 अक्टूबर से होने वाली विश्वकप में चुनी गई 15 सदस्यी भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में चुन लिया गया है।
ये भी पढ़ें: विद्या समीक्षा केंद्र देश के लिए मिसाल-PM मोदी
गौरतलब है कि एशिया कप में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे जिसके बाद से एशिया कप के फाइनल के लिए वाशिंगटन सुंदर को टीम में मौका दिया गया लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 3 मैचों की सीरीज के लिए लगभग 2 साल बाद रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला और इस मौके को अश्विन ने बखूबी निभाया।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिए तो वहीं दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 41 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय टीम जीत दिलाई तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि अगर अक्षर पटेल चोट की वजह से विश्वकप से बाहर होते है तो रविचंद्रन अश्विन को ही मौका दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: विश्वकप के सबसे महंगे कप्तान रोहित शर्मा!..अरबों में है संपत्ति
विश्वकप में बदलाव करने की अंतिम तारीख जो आईसीसी के द्वारा दी गई थी वो 28 सितंबर थी और जब अक्षर पटेल चोट की वजह से फिट नहीं हुए टी बीसीसीआई ने अंतिम समय में अश्विन को टीम में शामिल कर लिया है।
भारतीय टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी जबकि 5 अक्टूबर से शुरू हो रही विश्वकप में पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को खेलना है।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) ,
श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर