कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप गो फर्स्ट फ्लाइट्स(Go First) के मुसाफिर हैं और अगले दो-तीन दिनों में इस एयरलाइंस से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि गो फर्स्ट ने 27 जून से 30 जून तक अपने सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिये हैं।
गो फर्स्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘हम स्वीकार करते हैं कि फ्लाइट्स कैंसिल होने से आपकी यात्रा के प्लान में बाधा हुई है, हम आपको सभी सहायता के लिए तैयार हैं, जो हम कर सकते है वो करेंगे। कंपनी ने आगे कहा कि जैसा कि आपको पता है कि कंपनी ने एक तात्कालिक समाधान और आपरेशन रिवाइवल के लिए एप्लिकेशन फाइल की है. जिसकी वजह से अभी सब कुछ बन्द है और हम जल्द ही बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
गो फर्स्ट कंपनी पिछले कुछ समय से वितीय घाटे से जूझ रही है और इसी की वजह से लगातार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि कंपनी बार बार अपने यात्रियों को भरोसा दिला रही है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी और कंपनी फिर से सारी सुविधाएं देने के लिए जल्द ही तैयार हो जाएगी।