Greater Noida

Greater Noida में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच.. जानिए कब होगा मुकाबला?

क्रिकेट WC खेल ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida में होगा अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

Greater Noida News: अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ग्रेटर नोएडा में एक टेस्ट क्रिकेट खेलने आएगी। यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम पहली बार ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट खेलने आएगी। साल 2020 के बाद अफगानिस्तान की टीम 4 साल बाद 2024 में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) फिर से आ रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेला जाएगा। जो अफगानिस्तान की टीम का होम ग्राउंड भी है।
ये भी पढ़ेंः सिर्फ़ 3 महीने और आधा दिल्ली का जाम ख़त्म..जानिए कैसे?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में टेस्ट सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 9 से 13 सिंतबर तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में पहले भी अफगानिस्तान की टीम सीरीज खेल चुकी है। अफगानिस्तान ने आखिरी बार 2020 में ग्रेटर नोएडा में मैच खेला था।

ये भी पढे़ंः इस एक्सप्रेसवे के चालू होते ही सिर्फ़ 2-3 महीने में दिल्ली का ट्रैफिक हो जाएगा आधा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ से अनुमति मिलने के बाद से मैनेजमेंट की तरफ से मैच से पहले तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पिच को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है। मैच 9 सितंबर से होगा। यानी अब भी इसमें महीने भर से ज्यादा का समय बचा हुआ है। दोनों की टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। देखना होगा कि कौन कौन से खिलाड़ी भारत आते हैं और दोनों टीम की कमान किस खिलाड़ी के पास होती है।