सड़क पर यातायात प्रभावित करना इबादत के लिए जायज नहीं: रुबिका लियाकत

TV
Spread the love

दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर शुक्रवार को बड़ा विवाद हो गया। इंद्रलोक में सड़क पर बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने लगे। जाम लगने की वजह से पुलिस ने नमाज पढ़ रहे लोगों को रास्ते से हटा दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जिसमें एक पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रुबिका लियाकत(Rubika-liaquat)ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट की और बड़ी बात कही। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सड़क पर नमाज़ पढ़ने वालों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है। नमाज़ियों को लात मारी ग़लत किया।

ये शर्मनाक है, लेकिन सड़क पर यातायात प्रभावित करना, अपनी इबादत के लिए क़तई जायज़ नहीं। इस देश में सबको अपना धर्म निभाने की स्वतंत्रता है लेकिन आप बाक़ी लोगों की आवाजाही थोड़े ही बाधित करेंगे? मस्जिद किस लिए है? हिंदू या सिख या ईसाई जुलूस निकालता है। आप भी निकालते हैं। बाक़ी धर्म के अनुयायी सड़क पर आ कर आरती या गुरबाणी या मास प्रेयर थोड़े ही करते हैं।’

आपको बता दें कि नमाज पढ़ने से रोके जाने के बाद लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्या मे लोग थाने पर भी जुट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।