Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain made additional responsibility, Vice President of State NITI Aayog

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को अतिरिक्त जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनाए गए अमिताभ जैन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है। इससे पहले उपाध्यक्ष पद पर अजय सिंह काबिज थे, जिन्हें अभी कुछ दिनों पहले ही राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीति आयोग का मकसद राज्य और राष्ट्रीय उद्देश्यों को पूरा करना है।

शांत, सौम्य और अपने काम को पूरी लगन से करने वाले अमिताभ जैन सभी सरकारों के कार्यकाल में लोकप्रिय रहे हैं। भूपेश बघेल सरकार के दौरान उन्हें मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी। विवेक ढांड और अजय सिंह के बाद अमिताभ जैन मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले तीसरे माटीपुत्र हैं। जैन वर्ष 2025 तक मुख्य सचिव रहेंगे। अब राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद जैन राज्य के नीति निर्माण में सरकार की सहायता करेंगे।