कुमार जलज की कलम से…
खबर नेशनल न्यूज चैनल ABP न्यूज़ से। खबरों के मुताबिक नेशनल न्यूज चैनल के एडिटर सुमित अवस्थी और एबीपी गंगा के एडिटर रोहित सावल के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई। अब इसके पीछे की पूरी कहानी जान लीजिए।
दरअसल राष्ट्रपति चुनाव और द्रोपदी मुर्मू से जुड़ी खबरें एबीपी गंगा में भी जोर-शोर से दिखाई जा रही थी। यही चीज सुमित अवस्थी को नागवार गुजरी। उन्होंने भरे न्यूजरूम रोहित सावल से राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी खबरें और ज्यादा ग्राफिक्स के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। जिस पर रोहित सावल अड़ गए।
सुमित अवस्थी का कहना था कि राष्ट्रपति चुनाव नेशनल न्यूज है…उत्तर प्रदेश के चैनल को राष्ट्रपति चुनाव से क्या लेना देना, लेकिन रोहित सावल का तर्क ये था कि राष्ट्रपति चुनाव में सबसे ज्यादा वोट उत्तर प्रदेश से मिलते हैं इसलिए उनके चैनल को इस बात का पूरा अधिकार है कि वो राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को बढ़कर चढ़कर दिखाएं।
सावल के इनकार की ये भाषा सुमित अवस्थी को नागवार गुज़री और वो उन पर बुरी तरह भड़क गए।
ABP न्यूज़ नेशनल पर टीआरपी को लेकर पहले से ही बहुत दबाव है। वो TRP की रेस में आठवें पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में उसके संपादक की झल्लाहट और बौखलाहट अब खुलकर सामने दिखने लगी है।
कुमार जलज वरिष्ठ टीवी पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं।
Disclaimer: खबरीमीडिया खबर की पुष्टि नहीं करता है।