19 दिसंबर से ABP न्यूज़ पर नया शो, इस एंकर को मिली जिम्मेदारी

TV
Spread the love

मैनेजिंग एडिटर संत प्रसाद राय के कमान संभालते ही एबीपी न्यूज़ में कंटेट और स्क्रीन को लेकर बदलाव शुरू हो गए हैं। अब एबीपी न्यूज़ 19 दिसंबर से एक ब्रैंड न्यू शो लेकर आ रहा है। जिसका नाम है ‘द इनसाइड स्टोरी’..

शो रात 8 बजे प्रसारित होगा। और इस शो को एंकर करेंगे एबीपी न्यूज़ के प्राइम टाइम एंकर अखिलेश आनंद। अभी तक एबीपी न्यूज़ में रात 8 बजे इंडिया चाहता है का प्रसारण होता था जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। अखिलेश को उम्मीद है कि दर्शक एबीपी न्यूज़ और चैनल के खास शो पर भी अपना प्यार और भरोसा बरकरार रखेंगे।

2005 में BAG फिल्म्स से बतौर रिपोर्टर करियर की शुरुआत करने वाले अखिलेश ने 2008 में एंकरिंग शुरू कर दी। 2010 में अखिलेश ज़ी न्यूज़ चले गए। वहां कुछ सालों तक काम करने के बाद अखिलेश एक बार फिर न्यूज़24 लौट आए। जनवरी 2016 में अखिलेश ने एबीपी न्यूज के साथ नई पारी की शुरुआत की। जहां उन्होंने लाइव बुलेटिन, 2019 कौन जीतेगा, और कौन बनेगा मुख्यमंत्री सहित कई लोकप्रिय शो की मेजबानी की। अखिलेश न्यूजरूम एंकरिंग के साथ ही ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं।

अखिलेश आउटलुक, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान टाइम्स और दैनिक जागरण में भी बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं।

खबरीमीडिया की तरफ से एबीपी न्यूज़ और अखिलेश आनंद को नए शो के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: ABP News, Sant Prasad Rai, Akhilesh Anand, Prime time show, The Inside Story, khabrimedia, Latest Breaking news